आयोजन मे बोलते हुए लोकजन सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रो विमल शर्मा ने बताया कि वास्तव मे राजस्थान राज्य स्थापना की शुरुआत 18 अप्रेल 1948 को हो गई किन्तु कतिपय रियासतों को राज्य मे मिलाने का दायित्व सरदार पटेल ने उदयपुर के महाराणा भूपाल सिंह को दिया। अंततः जोधपुर, जयपुर , जैसलमेर , बीकानेर के विलय के साथ वृहदतर राजस्थान की घोषणा सरदार पटेल ने उदयपुर मे 14 जनवरी 1949 को की । इसी उपलब्धि पर महाराणा भूपाल सिंह को राजस्थान का प्रथम महाराज प्रमुख की उपाधि प्रदान की गई। शुभ मुहुर्त के अंतर्गत 30 मार्च 1949 को नये विक्रम संवत के शुभारंभ के अवसर पर जयपुर मे समारोह आयोजित कर राजस्थान स्थापना दिवस मनाया गया । 2024 मे हम हमारा 75वां स्थापना दिवस मना रहे है ।
इस अवसर पर रिकार्ड होल्डर चन्द्र प्रकाश चित्तौड़ा की राजस्थान पर बनाई वृहद व सूक्ष्म पुस्तकों का विमोचन किया गया । इनमे राजस्थान के सभी जिलों का विस्तृत वर्णन है । साथ ही ऐक पुस्तक मे राजस्थान मे आयोजित होने वाले सभी पशु मेलों का वर्णन है।
समारोह मे संस्थान उपाध्यक्ष इंद्र सिंह राणावत , लीगल ऐडवाईजर सुनिल त्रिपाठी , कोषाध्यक्ष गणेश लाल नागदा, नरेन्द्र उपाध्याय , मुरलीधर पालीवाल, गोविन्द शर्मा, नरेन्द्र सनाढ्य आदि उपस्थित थे |