GMCH STORIES

मेरे मोहल्ले वालो के वाले हो गये,नई पड़ोसन क्या आई सबके बाल काले हो गये..

( Read 1390 Times)

29 Mar 24
Share |
Print This Page

हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

मेरे मोहल्ले वालो के वाले हो गये,नई पड़ोसन क्या आई सबके बाल काले हो गये..

उदयपुर। जैन सोशल ग्रुप लेकसिटी उदयपुर द्वारा मिहायल ग्रीन में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। हास्य की कवितायें सुनकर दर्शक लोटपोट हो गये। जेएसजीएन शिल्पा डांगी एवं ग्रुप द्वारा मंगलाचरण, जेएसजीएन आर सी.मेहता संस्थापक अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्जवलन, जेएसजीए नरेन्द्र लोढ़ा ग्रुप अध्यक्ष द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया।
तीनों कवियों ने ग्रुप के 150 सदस्यों को ठहाके लगाने के लिए मजबूर कर दिया। उदयपुर के कवि कमलेश जैन ने अपनी रचना...मेरे मोहल्ले वालो के वाले हो गये,नई पड़ोसन क्या आई सबके बाल काले हो गये...,नवकार ही हमारा है..,मेरा तुझ से एक सवाल कैसे तेरा हो जाऊ...सुनाकर सभी को हसनें पर मजबूर दिया।  नाथद्वारा के डॉ मनोहर श्रीमाली ने चलो दिलदार चलो चाँद के पार चलो.,. होली आई...,सुनाकर सभी का दिल जीत लिया।,चित्तौड़गढ़ ने नवीन सारथी ने महावीर के संदेश को दिखाया करो..,जियो और जीने दो का संदेश अपनाया करो...सुनाकर सभी केा भक्ति पर झूमा दिया। कार्यक्रम का संचालन जेएसजीएन प्रवीण दक ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जेएसजीएन लेकसिटी सचिव पंकज पोरवाल द्वारा किया गया । ग्रुप के 150 सदस्यों ने हास्य कवि सम्मेलन का पूर्ण आनंद लिया । इस अवसर पर अध्यक्ष नरेन्द्र लोढ़ा,सचिव ंपकज पोरवाल,अरुण बोर्दिया, लोकेश डाँगी, सुनील खोखावत, तरुण जेन, कैलाश करणपुरिया....आदि भी उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like