आज दिनांक 11.02.2024 श्रीराम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल बाराबंकी में चल रहे निःशुल्क सर्जरी आपरेशन शिविर का शुभारम्भ पूर्व सांसद डॉ0 पी0एल0 पुनिया जी ने किया। डॉ0 पी0एल0 पुनिया जी का स्वागत शिविर निदेशक डा0 जे0के0 छापरवल उदयपुर व डॉ0 अर्चना अग्रवाल लखनऊ ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। पुनिया जी ने देशभर से मरीजों की सेवा करने आये सेवाभावी डाक्टरों से भेंट की व मरीजों के वार्ड में जाकर मरीजों का हाल-चाल जाना। मन्दिर में जाकर रोगहरण श्रीहनुमान जी के दर्शन कर मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा जी ने बताया कि इस वर्ष 5000 मरीजों ने नेत्र (मोतियाबिन्द) के आपरेशन के लिए अपना पंजीकरण कराया था। इस वर्ष 3050 नेत्र के आपरेशन फेको विधि से एशिया के प्रसिद्ध डाक्टर डा0 जैकब प्रभाकर (जालन्धर) की टीम ने किये। शेष बचे मरीजों की ओ0पी0डी0 कर उन्हें निःशुल्क परामर्श दवायें देकर विदा किया गया। आपरेशन किये हुए मरीजों को एक माह बाद फालोअप के लिए बुलाया गया है। फालोअप के बाद सभी मरीजों को पावर वाले चश्मे दिये जायेंगे। इस वर्ष सर्जरी शिविर में एक वर्ष से लेकर 50 वर्ष के मरीजों ने अपना हार्निया, हाइड्रोशील, पाइल्स के आपरेशन के लिए पंजीकरण कराया है।
आज प्रथम दिन 150 हार्निया, हाइड्रोशील, पाइल्स के आपरेशन देश के प्रसिद्ध डाक्टरों ने कर दिये हैं। बिसवां सीतापुर के नागेन्द्र चौहान 2 वर्ष पुत्र अमर सिंह, महताब 10 वर्ष पुत्र कलाम कैसरगंज बहराइच, कार्तिक लोध 8 वर्ष पुत्र रोशनलाल महमूदाबाद सीतापुर, पवन 8 वर्ष पुत्र इतवारी कुम्हार ग्राम लाखन लखीमपुर, रवि 9 वर्ष पुत्र रामानन्द रावत सिरौली बाराबंकी, पंचम 7 वर्ष पुत्र मदन कनौजिया बजहरा सीतापुर, विमलेश 12 वर्ष पुत्र कमलेश थानगांव सीतापुर, महेश 9 वर्ष पुत्र उमेश रावत तिन्दोला बाराबंकी, प्रेम 4 वर्ष पुत्र सुशील लहरपुर सीतापुर, अली हसन 5 वर्ष पुत्र सरवर अली हडौरा बाराबंकी आदि के आपरेशन देश के प्रसिद्ध सर्जनों ने किये। आपरेशन का क्रम जारी है कल खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा मरीजों का हाल-चाल लेने व डाक्टरों का उत्साहवर्द्धन के लिए पधारेंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से डा0 डी0के0 श्रीवास्तव, टी0एन0 वर्मा ने शिविर का निरीक्षण किया।