GMCH STORIES

सामग्री पा कर निर्धन बच्चों के चेहरों पर छलकी खुशी

( Read 1858 Times)

31 Oct 23
Share |
Print This Page

सामग्री पा कर निर्धन बच्चों के चेहरों पर छलकी खुशी


उदयपुर। उदयपुर यूनाईटेड लेडिज सर्किल की ओर से जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए उन्हें जरूरत विविध सामग्री प्रदान की गई। सामग्री पा कर उनके चेहरों पर खुशी छलक उठी।  
सर्किल चेयरपर्सन स्वाति श्रीमाली ने बताया कि सर्किल ने बच्चों के लिये प्रोजेक्ट आयोजित किये। प्रथम प्रोजेक्ट में बच्चों के लिये संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें उन्होंने डांस और खेल का भरपूर आनन्द लिया।  
दूसरा प्रोजेक्ट मंगलश्री गार्डन्स में आयोजित किया गया जो कि एक राष्ट्रीय स्तर का प्रयास था। प्रोजेक्ट बचपन के बैनर के तहत, समूह ने बच्चों को 50 खाद्य पैकेट और महत्वपूर्ण स्टेशनरी सेट्स दान किए। यह परियोजना गरीब बच्चों को पोषण और महत्वपूर्ण शैक्षिक सामग्री की सहायता प्रदान करने का एक तरीका था।
इस अवसर पर यूयूएलसी171 समूह की चेयरपर्सन, स्वाति श्रीमाली और सचिव लवली अग्रवाल ने इन परियोजनाओं को आयोजित करने और देखभाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा प्रोजेक्ट कन्वेनर्स, साक्षी जैन, स्वाति जैन, और धु्रविका आसावा, ने समय पर और उद्देश्य को पूरा करने में अपना समर्थन प्रदान किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like