GMCH STORIES

सिटी पैलेस में सजा ‘सर्जन-2023’ हस्तकला मेला

( Read 696 Times)

23 Oct 23
Share |
Print This Page
सिटी पैलेस में सजा ‘सर्जन-2023’ हस्तकला मेला

उदयपुर | महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से सिटी पैलेस के जनाना महल में सजा हस्तशिप्लियों का मेला ‘सर्जन-2023’। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि हस्तकला एवं हस्तशिल्पियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिटी पैलेस के जनाना महल में ‘सर्जन-2023’ मेला लगाया गया है ताकि यहाँ आने वाले पर्यटक पर्यावरण अनुकूल लाभप्रद सामग्री की जानकारी ले सके और हस्त कलाकारों के लिए रोजगार के अवसर एवं बाजार उपलब्ध हो सके। 
वेस्ट ऊन से निर्मित मनमोहक एवं आकर्षक विभिन्न उपयोगी सामग्री को प्रदर्शित किया गया है। जयपुर से रेणु चैधरी ओर जितेन्द्र चैधरी की वूलस्टेक संस्था आर्थिक दृष्टि से कमजोर एवं जरूरतमंद महिलाओं को वेस्ट ऊन से उपयोगी सामग्री बनाने का प्रशिक्षण प्रदान करती है ताकि महिलाओं को सशक्तिकरण के साथ-साथ उन्हें रोजगार भी उपलब्ध करवाती है। सफेद ऊन पर कलर की कलाकारी वो भी पीन के माध्यम से ऐसी ऐसी मनमोहक एवं आकर्षक सामग्री तैयार की जाती है जो घर-परिवार के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी लाभप्रद है। ऊन निर्मित विशेष सामग्री में कुशन कवर, मेज कवर, बच्चों के विभिन्न मुलायम खिलौने, फ्रेम में सजी आकर्षक कलाकृतियां आदि है। वेस्ट ऊन से हस्तनिर्मित सामग्री के साथ-साथ देशी गायों के गोबऱ से हस्तनिर्मित विभिन्न उत्पाद पारम्परिक, उपयोगी एवं सजावटी कलात्मक सामग्री को देश-विदेश से आये पर्यटकों आदि में खूब पसंद किया गया और इन पारम्परिक उत्पादों की सराहना की गई। यह मेला 24 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like