GMCH STORIES

50 लाख की लागत से होगा राजक विद्यालय में विविध सुविधाओं का निर्माण

( Read 2001 Times)

18 Oct 23
Share |
Print This Page

50 लाख की लागत से होगा राजक विद्यालय में विविध सुविधाओं का निर्माण

उदयपुर। राउंड टेबल इंडिया द्वारा 50 लाख रूपयंे की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांगवा, मावली में बनने वाले 8 आधुनिक कक्षाओं, टॉयलेट ब्लॉक, कक्षाएँ फर्नीचर, झूले और खेल कोर्ट, वृक्षारोपण और पेयजल सुविधाओं के निर्माण का सरकारी स्कूल के बच्चों द्वारा शिलान्यास किया गया।
राउण्ड टेबल के अध्यक्ष अनीश चौधरी ने बताया कि स्कूल को राउंड टेबल इंडिया, प्रॉक्टर एंड गैम्बलर एंड वन मोर ब्रीथ, सैफी फाउंडेशन और अन्य दानदाताओं द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त है।
इस विद्यालय में सम्पूर्ण सुविधाओं के निर्माण पर 50 लाख रुपये से अधिक की लागत आयेगी। अब तक राउंड टेबल इंडिया ने देशभर में 450 करोड़ की कुल लागत से 8665 क्लासरूम बनाए हैं, जिससे 1 करोड़ बच्चें लाभान्वित हुए हैं।
राजस्थान क्षेत्र सचिव दीपेश कोठारी, रिची ग्रुप के निदेशक ओमी शर्मा, एक्सप्रेसिव स्पेस आर्किटेक्ट मेघा देवपुरा ने अध्ययनरत बच्चों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें पढ़ाई और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
सचिव पार्थ कर्णावत ने बताया कि यह विद्यालय सर्वाधिक जरूरतमंद विद्यालय है जहां मात्र 8 कक्षाओं में 550 बच्चें बरामदे व गलियारे में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं,इन नयी कक्षाआंे के निर्माण के बाद वे सभी आराम से अपनी कक्षा में बैठ सकेंगे। परियोजना संयोजक मनन नाहर, तिलक कटारिया ने बताया कि सभी आधुनिक डिजाइन, खेल क्षेत्र, खेल सुविधाएँ और पीने के पानी की सुविधा होगी। इस दिन सांगवा स्कूल के 500 बच्चों के साथ अनुभव सिंघवी, कुणाल बागरेचा, प्रतुल देवपुरा गर्वित किशनानी, नरेंद्र पालीवाल श्रीजी निर्माण, भेरू सिंह, प्रिंसिपल श्रीमती सुनीता पालीवाल और अन्य शिक्षक और गांव के स्थानीय निवासी भूमि पूजन पर मौजूद थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like