GMCH STORIES

प्रदेश की गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल... दीप्ति रावत

( Read 1984 Times)

13 Oct 23
Share |
Print This Page

प्रदेश की गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल... दीप्ति रावत

उदयपुर   | भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसे भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री एवं जिला प्रवासी प्रभारी दीप्ति  रावत ने संबोधित किया |

 वर्तमान राजस्थान सरकार हर मोर्चे पर विफल रही चाहे वह महिला सुरक्षा हो, विद्यार्थी वर्ग पेपर लीक से परेशान,युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने से मुकरना, महिलाओं को पेंशन, बिजली एवं पेट्रोल डीजल की दरो से आम जनता परेशान आदि |

 एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान महिला उत्पीड़न में देश में शीर्ष स्थान पर हैं कांग्रेस के 5 वर्ष के शासन मैं 2 लाख महिला उत्पीड़न एवं 30000 महिला दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज हुई इसी से आप अनुमान लगाइए कि यह सरकार कैसे चल रही है, कभी बकरी चराती हुई बच्ची से दुष्कर्म करके जला देना, कही गर्भवती महिला को निर्वस्त्र करके घूमना,हाल ही में प्रतापगढ़ जिले में दो बच्चियों ने आत्महत्या करी,उदयपुर जैसे शांत शहर में सरकार की लापरवाही से कन्हैया लाल की गला काटकर हत्या कर दी गई, राज्य में मंदिरों एवं तोरण द्वार को तोड़ा जा रहा है, राज्य में तुष्टिकरण चरम सीमा पर है राजस्थान सरकार के कुशासन को जनता आने वाले चुनाव में जवाब देगी एवं सबक सिखाएगी, इसके विपरीत जहां भाजपा शासित प्रदेश है वहां पर कानून व्यवस्था ऐसी है कि कोई भी अपराधी ऐसी हिमाकत नहीं कर सकता| विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा उदय स्टालिन का वक्तव्य देखिये वह सनातन मिटाने का दावा कर रहा जिस पर पूरा विपक्ष चुप है, ऐसा प्रतीत होता है कि सभी गीदड़ मिलकर एक शेर का मुकाबला करने जा रहे हैं

 उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल को याद करते हुए अंत्योदय योजना, पंचायत राज एवं महिलाओं की सुरक्षा का जिक्र किया, केंद्र में मोदी सरकार की जल मिशन योजना, किसान नीति, उज्ज्वला योजना, हर घर इज्जतघर आदि जन लाभार्थी योजनाओ का वर्णन किया|

 यह पूछे जाने पर भारतीय जनता पार्टी क्या मुद्दे लेकर चुनाव में उतरेगी तो बताया कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यों, जनहितेषी नीतियों, सुशासन एवं विकास का रोड मैप लेकर उतरेगी जिनके उदाहरण भाजपा शासित राज्य हैं, भाजपा में छोटे से छोटे कार्यकर्ता का भी महत्व है किसी की भी अपेक्षा नहीं की जाती है|

 इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली,ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक,जिला महामंत्री डॉ.किरण जैन,गजपाल सिंह राठौड़, पूर्व सभापति एवं प्रदेश प्रतिनिधि युधिष्ठिर कुमावत उपस्थित थे |


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like