GMCH STORIES

इनरव्हील क्लब ने विद्यालय में भेंट किये पंखे

( Read 1280 Times)

27 Sep 23
Share |
Print This Page

इनरव्हील क्लब ने विद्यालय में भेंट किये पंखे

उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर की ओर से बुधवार को रेगर कॉलोनी स्थित महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय, बिलोचिस्तान कॉलोनी में आयोजित एक सादे समारोह में विद्यालय को दो पंखे भेंट किए। इस दौरान स्कूल का स्टाफ एवं विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।
 क्लब अध्यक्ष स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि स्कूली बच्चों को इस मौसम में पढ़ाई के दौरान गर्मी और उमस  के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए उन्होंने यहां पर पंखे भेंट करने का निर्णय लिया। इस दौरान विद्यालय का स्टाफ एवं इनर व्हील क्लब की सभी सदस्य मौजूद थी। पंखा भेट करने के बाद विद्यालय के सभी बच्चों का इनरव्हील क्लब की ओर से मुंह मीठा कराया गया।
छाबड़ा ने बताया कि शीघ्र ही इस स्कूल और उसकी पढ़ाई को स्मार्ट बनने की दिशा में काम किया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई को स्मार्ट बनने के लिए जो भी सामग्री की आवश्यकता होगी वह इनर व्हील क्लब उपलब्ध करवाएगा। इसके अलावा स्कूल में और भी कोई जरूरत होगी या बच्चों के लिए जो भी आवश्यकता होगी वह भी इनरव्हील क्लब समय-समय पर उपलब्ध कराता रहेगा। इस अवसर पर सचिव डॉ.अंजू गिरी ने विद्यालय को कम्प्यूटर सेटएवं प्रियंका कोठारी ने बच्चों को 100 कॉपी व 100 पेन्सिल देनें की घोषणा की। सुन्दरी छतवानी ने दो पेडस्टल फेन दियें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like