GMCH STORIES

बच्चों को बताया काली मिट्टी में बीजरोपण का तरीका

( Read 1055 Times)

04 Aug 23
Share |
Print This Page
बच्चों को बताया काली मिट्टी में बीजरोपण का तरीका

उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर की आज से आज सीपीएस स्कूल में एंटी एंजिंग व पर्यावरण संरक्षण पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसके मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. अरविन्दरसिंह थे।
डॉ. अरविन्दरसिंह ने कहा कि संगोष्ठी में एंटी एजिंग,लम्बी उम्र पर चर्चा की गई। लम्बी उम्र का राज चकमती त्वचा ही नहीं मानसिक स्वास्थ्य में भी छिपा होता है। भावनात्मक रूप से आप कितने स्वस्थ है। आपमें कितनी एनर्जी है। ये सभी फेक्टर स्वस्थ लम्बी उम्र में काफी सहयोग करते है। इसके टिप्स दिये गये। दो व्यवसाय जो पारस्परिक लाभ के लिए परस्पर प्रचार करते हैं।  
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि क्लब सामाजिक क्षेत्र में जनहित के अनेक कार्य कर रहा है। बॉडी में ब्रिलियन्स सेल को बचानंे पर बात की गई। क्लब पर्यावरण क्षेत्र में कार्य कर समाज को स्वस्थ एवं दीर्घायु रखनें पर कार्य कर रहा है।
सचिव अंजू गिरी ने बताया कि काली मिट्टी में बीजों को अंकुरित करनें का तरीका बताया। अधिक पेड लगाकर अधिक ऑक्सीजन को प्राप्त करने की बात कहीं। एंटी एजिंग में पयर्वारण का बहुत बड़ा योगदान है। हमें इस ओर भी ध्यान देना होगा।
इस अवसर पर सीपीएस स्कूल की डायरेक्टर अलका शर्मा ने बच्चों व बड़ों के लिये इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता बतायी। संगोष्ठी में पुष्पा सेठ,सुरजीत छाबड़़ा, शीला तलेसरा,श्रीरत्न मोहता सहित अनेक सदस्य एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like