GMCH STORIES

हार्टफुलनेस की एक दिवसीय कार्यशाला मे लिया ध्यान का आनंद

( Read 1908 Times)

24 Jul 23
Share |
Print This Page
हार्टफुलनेस की एक दिवसीय कार्यशाला मे लिया ध्यान का आनंद

उदयपुर . अध्यात्मिकता के आदि गुरु पूज्य चारीजी का 96 वें जन्मदिवस  सेक्टर 5 स्थित हार्टफुलनेस केंद्र पर समारोहपूर्वक मनाया गया । शुभारंभ में हार्टफुलनेस के वैश्विक मुख्यालय हैदराबाद स्थित कान्हा आश्रम से हुए सीधे प्रसारण द्वारा दाजी के सानिध्य में मेडिटेशन किया । हार्टफुलनेस के वरिष्ठ प्रशिक्षक व सेवानिवृत्त प्रोफेसर के.के. सक्सेना ने बताया कि केंद्र समन्वयक  डॉ. राकेश दशोरा, डॉ. उमा ओझा व रंजना शर्मा ने हे मेरे गुरुदेव गुरु वंदना  की।  इस दौरान मिशन में गुरु की भूमिका पर परिचर्चा, मेरे गुरुदेव पुस्तक पर लघु वार्ता व आध्यात्मिकता  पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमे आरएएस मुकेश कलाल आध्यात्मिक विकास के बारे में, प्रशिक्षक आशा शर्मा सहनशीलता के बारे , प्रशिक्षक रिंकू आनंद ने कर्तव्य के बारे में ,भगवान सहाय ने जीवन मे भौतिक व आध्यात्मिक पक्ष में संतुलन बनाये रखने के बारे , रीटा नागपाल प्रेम के बारे में विस्तृत चर्चा की गई ।  इस दौरान जोन समन्वयक मधु मेहता, पुष्पा सक्सेना, लता पटेल,  प्रफुल गांधी, सुबोध शर्मा, सुभाष शर्मा व अन्य उपस्थित थे । संगीतकार इंद्र जीत पीयूषऔर के पी राय ने संगीत की प्रस्तुति दी । इस दौरान हार्टफुलनेस द्वारा आयोजित योग महोत्सव में योगदान करने वाले योगाचार्य यशवंत मेनारिया व एम पी यू ए टी के सी टी ऐ ई और मतस्यकी महाविद्यालय के स्वयंसेवक विधार्थियों को योग महोत्सव के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like