GMCH STORIES

522 जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री वितरण रमजान में मिली खुशियां    

( Read 1786 Times)

15 Apr 23
Share |
Print This Page

522 जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री वितरण रमजान में मिली खुशियां    

                       
उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर प्रतिवर्ष की भंाति इस वर्ष उन सभी जरुरतमंदो खाद्य समाग्री वितरीत की जिन्होंने फॉर्म भरे थे। द्वितीय वितरण समारोह में इफ्तियारी के बाद जमातखाना  रंगरेजान , दरखान्न वाड़ी मस्जिद के पास काज़ी वाडा में खाद्य सामग्री आज वितरीत की गई।
डॉ.खलील अगवानी ने बताया कि सहार चेरिटेबल फाउंडेशन ,सहायता चेरिटेबल का बहुत सहयोग रहा, दूसरे भामाशाह का बहुत सहयोग रहा। को-आर्डिनेटर सलीम अगवानी ने बताया कि दूसरे खाद्य सामग्री वितरण में लगभग 280 जरुरतमंदो को खाद्य सामग्री वितरीत की। इस तरह कुल 522 जरुरतमंदो को खाद्य सामग्री दी गई। प्रोजेक्ट मैनेजर अमरफीन बानो ने बताया कि 19 जून 2023को होने वाले सर्व धर्म सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा उसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।  
उन्होंने बताया की 25अप्रैल को एक विशाल रक्त शिविर गांधी ग्राउंड उदयपुर में संयुक्त  तत्वावधान रक्तदान महादान चेरिटेबल ट्रस्ट, लाईफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी और इन्डियन फ़ैशन डिजाइनर उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।
खाद्य सामग्री वितरण में मुख्य अतिथि रतनसिंह एस आई धानमंडी, मौलाना आस मोहम्मद,डॉ खुर्शीद, डॉ इकबाल सागर,हाजी लतीफ , तनवीर चिस्ती,हाजी सलीम अगवानी जफर जिलानी शानू खान,मुहम्मद सईद मैकेनिक , हाजी मुख्तियार अगवानी,अमरीन बानो, शमीम बानो,नसरीन बेगम,सकीना गोराना वाला, कार्तिक,मौजूद थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like