GMCH STORIES

देश में ही मिलेगी अंतराष्ट्रीय स्तर की कृषि शिक्षा - डॉ आर सी अग्रवाल

( Read 2584 Times)

20 Mar 23
Share |
Print This Page

देश में ही मिलेगी अंतराष्ट्रीय स्तर की कृषि शिक्षा - डॉ आर सी अग्रवाल

उदयपुर  । महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय रविवार का दिन विभिन्न कार्यक्रमों से गुलजार रहा विश्वविद्यालय ने रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उप महानिदेशक कृषि शिक्षा डॉ आर सी अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे कार्यक्रमों का आगाज प्रातः वंदनीय महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर  डॉ अग्रवाल ने सर्वप्रथम महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की उनके साथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक एवं सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  इस अवसर पर श्रीमती अग्रवाल ने महाराणा प्रताप एवं उनके अश्व चेतक  पर एक बहुत ही प्रेरणास्पद कविता भी सुनाई। इसी के साथ डॉ अग्रवाल एवं कुलपति डॉ कर्नाटक ने पोषक अनाज पर एक रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना भी किया l रैली का आयोजन राजस्थान कृषि महाविद्यालय के सहयोग से किया गया था जिसमें विद्यालय के सभी संगठक कॉलेजों यथा कृषि डेरी, खाद्य प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी, मात्स्यकि एवं सामुदायिक विज्ञान के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने विगत जनवरी माह में हार्टफुलनेस एजुकेशन इंस्टीट्यूट कान्हा शांति वनम में आयोजित राष्ट्रीय एग्रो यूथ सम्मिट मैं भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए। विद्यार्थियो के दल ने आई डी पी , एन ए एच ई पी की परियोजना के अंतर्गत डॉ पी के सिंह, डॉ महेश कोठारी एवं नोडल अधिकारी डॉ सुबोध शर्मा के मार्गदर्शन में इस सम्मेलन में सफ़लता पूर्वक भाग लिया। तत्पश्चात डॉ अग्रवाल ने एस सी एस पी परियोजना में निर्मित स्किल ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया तथा एक दिवसीय कृषक महिला प्रशिक्षण को संबोधित किया । अपरान्ह 12 बजे उन्होंने कृषि महाविद्यालय प्रांगण में आत्मा परियोजना कृषि विभाग के सानिध्य में आयोजित किसान मेला एवं किसान संगोष्ठी का उद्घाटन किया। किसान मेले में उदयपुर संभाग के 2000से अधिक किसान भाई बहनों ने भाग लिया। 
दोपहर में अभियांत्रिकी महाविध्यालय में आयोजित आई सी ए आर के संस्था गत विकास परियोजना की समीक्षा बैठक में भाग लिया तथा परियोजना के अन्तर्गत एम पी यू ए टी में विगत 3 वर्ष में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, विद्यार्थियो के दक्षता प्रशिक्षण, फैकल्टी ट्रेनिंग, विकास कार्यों पर विस्तार से जानकारी ली। 
आई सी ए आर के नोडल अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि अपरान्ह में डॉ अग्रवाल एवं डॉ कर्नाटक ने सामुदायिक विज्ञान महाविध्यालय में बनाई जा रही पोषक अनाज हट की आधार शिला रखी। सांय काल आर सी ए सभागार में डॉ आर सी अग्रवाल ने विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक कर्मचारियों को संबोधित किया एवं कर्मचारियों द्वारा आयोजित संस्कृतिक संध्या का आनंद लिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like