GMCH STORIES

देहात जिला कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन

( Read 3418 Times)

07 Feb 23
Share |
Print This Page

देहात जिला कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन

देहात जिला कांग्रेस द्वारा आज देहलीगेट स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया।  कांग्रेस पार्टी देश के आम आदमी के साथ अन्याय नहीं होने देगी -झाला  उदयपुर। 6 फरवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार आज सोमवार, दिनाक 6 फरवरी 2023 देहात जिला कांग्रेस कमेटी उदयपुर द्वारा देहलीगेट स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।

देहात प्रवक्ता टीटू सुथार ने बताया कि इस अवसर पर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष लाल सिंह झाला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा एलआईसी और एसबीआई जैसी सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों में आम आदमी द्वारा निवेश की गई पूंजी को मोदी सरकार अपने चहेते उद्योगपतियों को देकर पूरे देश को संकट में डाल रही है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठने वाली है। कांग्रेस पार्टी जनांदोलन कर केंद्र की अहंकारी मोदी सरकार को चेताएगी। क्योंकि कांग्रेस पार्टी देश के आम आदमी के साथ खड़ी है इसीलिए आज कांग्रेस पार्टी द्वारा यह धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है। इसमें  कांग्रेस पार्टी की मांग है कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के तहत् एक निष्पक्ष जांच हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में विस्तार से जाँच की जाये। और एलआईसी,एसबीआई और अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए और निवेशकों की सुरक्षा के लिये उचित कदम उठाये जाने चाहिये।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार के श्रम आयोग के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली,पूर्व मंत्री एवम राजस्थान प्रदेश कांग्रेस महासचिव डॉ मांगी लाल गरासिया,पूर्व विधायक व प्रधान सज्जन कटारा, मथुरेश नागदा, गुलाबसिंह राव,गोपाल सिंह चौहान, पीसीसी सदस्य कचरूलाल चौधरी,जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर,विश्ल्या कोठारी, रामलाल गायरी, टीटू सुथार,सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक डॉ संजीव राजपुरोहित,कचरू लाल चौधरी,दिनेश नागदा, चुन्नीलाल साखला,हरिसिंह झाला,लक्ष्मीनारायण मेघवाल, ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह चदाना,ओनारसिंह सिसोदिया,भुवनेश व्यास,राजेंद्र जैन,रूपलाल मीणा,राजकुमार श्रीमाली,बाबूलाल जैन, कोसल नागदा,नाथूलाल मेघवाल,संजय शर्मा,मदन बाबरवाल,गणेश मीणा,दिनेश मीणा,प्रधान केसर देवी, उप प्रधान शंकर लाल मीणा,अब्दुल रज्जाक मकरानी,गजेन्द्र कोठारी,धर्मिचन्द पाण्डोर,थावरचन्द डामोर, रमेश मीणा,भंवरलाल डामोर,सुनील डामोर,लोकेश बसेर,वीरेन्द्र सिंह गरासिया,जीवत राम फोजी,थावरचन्द खराड़ी,अर्जुनलाल परमार,लोकेश खराडी,नरेंद्र सिंह गुहिल, गोपाललाल सरपटा ,विष्णु पटेल,गणेशलाल मेघवाल आदी उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like