GMCH STORIES

टीएसी सदस्य पंडया ने फतह मेमोरियल भवन का किया दौरा

( Read 2597 Times)

03 Feb 23
Share |
Print This Page
टीएसी सदस्य पंडया ने फतह मेमोरियल भवन का किया दौरा

 राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति व टीएसी सदस्य लक्ष्मीनारायण पंड्या ने फतह मेमोरियल भवन में चल रहे पर्यटन विभाग कार्यालय, यात्रियों के ठहरने हेतु तत्कालीन समय में बने कमरों तथा भवन परिसर का निरीक्षण किया। उन्होनें इस ऐतिहासिक हेरिटेज भवन के रखरखाव व संरक्षण के साथ उसमें मेवाड़ की कला संस्कृति आधारित एक म्यूजि़यम स्थापित करने हेतु एक विशेष कार्य योजना बनाकर राज्य सरकार को भेजने हेतु देवस्थान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। पंड्या ने बताया उचित रखरखाव से यह भवन उदयपुर में पर्यटन के लिए एक नया पॉइंट बन सकता हैं। पंड्या ने बताया कि भवन में शेष बचे कमरों को आवश्यक मरम्मत व रंगरोगन कर रियायती दर पर पर्यटकों को ठहरने हेतु सुविधा उपलब्ध कराकर देवस्थान विभाग की स्थाई आमदनी की जा सकती हैं। इस कार्य से ऐतिहासिक हेरिटेज भवन व मेवाड़ कला संस्कृति के संरक्षण के साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like