GMCH STORIES

अनुकरणीय है निस्वार्थ सेवा का यह अनुष्ठान -जिला कलक्टर

( Read 4005 Times)

14 Jan 23
Share |
Print This Page
अनुकरणीय है निस्वार्थ सेवा का यह अनुष्ठान -जिला कलक्टर

 विगत 41 वर्षों से स्वामी श्री रामदास जी के पावन स्मृति एवं संत श्री रामज्ञानदास महाराज की प्रेरणा से जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा जरूरतमंदों की निःशुल्क सेवा का संकल्प को जारी रखते हुए सौ सदस्यीय चिकित्सा दल शनिवार को ख्यातनाम वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ.जे.के.छापरवाल के नेतृत्व में बीएन कॉलेज प्रांगण से रवाना हुआ।
इस दल को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी, मंदिर मण्डल नाथद्वारा के अधिकारी सुधाकर शास्त्री के आतिथ्य में रवाना किया। इस अवसर पर, आरएनटी प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल, साई तिरुपति विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. इंद्रजीत सिंह सिंघवी, पीआईएमएस प्राचार्य व नियंत्रक डॉ.सुरेश गोयल, बी.एन.संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह, समाजसेवी तेज़सिंह बांसी, कैलाश भण्डारी, भीमनदास तलरेजा, नानकराम कस्तूरी, राजेश बी.मेहता, रामजस मूँदडा, राजू राठीकी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। अतिथियों ने इस दल को लोककला मंडल के शहनाईवादकांे की स्वर लहरियों के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला कलक्टर मीणा ने दल के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि कहा कि निस्वार्थ सेवा का यह अनुष्ठान अनुकरणीय है और यह पुनीत कार्य है जो मानव सेवा के लिए प्रेरित करता है। आज की युवा पीढ़ी को भी ऐसे कार्यों में अग्रणी रहकर सेवा कार्य करना चाहिए। अवसर पर सुधाकर शास्त्री ने श्रीनाथजी उपरना प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया। प्रो.आई.वी.त्रिवेदी ने पुनीत मानवीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की। डॉ.लाखन पोसवाल, डॉ.इंद्रजीत सिंघवी व डॉ. सुरेश गोयलआदि ने निस्थार्थ सेवार्थ जाने वाले इस दल को बधाई दी। डॉ. छापरवाल ने विगत 41 वर्षों के अनुभव साझा करते हुए बताया कि दुर्गम से सुगम युग अपने सामने देखा। 50 ऑपरेशन से तीन हज़ार ऑपरेशन प्रति शिविर सम्पादित हुए। अब तक एक लाख रोगियों के हर्निया, ह्यदरोसिल, बवासीर .यूटरस, मोतीयाबिंद के ऑपरेशन हुए है। इस टीम में डॉ. छापरवाल के साथ डॉ.वाय.एन.वर्मा, डॉ.एस.के.सामर, डॉ.जे.एल.कुमावत, डॉ.एच.एस.राठौड़, डॉ.बी.एस.बाबेल, डॉ. नीलाभ अग्रवाल, डॉ.अर्चना अग्रवाल, डॉ. शरद नलवाया, नर्सिंग स्टाफ़ में सम्पत कुमार, प्रकाश सामोता, सन्तोष पुरी, सुखलाल धाकड, दिनेश सिसोदिया, रमेश पुरोहित, वैद्य दिलख़ुश सेठ, लक्ष्मीकांत आचार्य, जयंत व्यास, अरुण व्यास, पुष्करलाल आमेटा, वार्डबॉय हीरालाल खटीक, किशन, शिवलाल, मांगीलाल, रतन देवी, मिठु बाईं, देवु बाईं, गीता बाई, सेवादार दीपक पोद्दार, भगवती शर्मा, प्रकाश देवपुरा, रामलाल अग्रवाल, विदेश, कोमल दशोरा, तकनीशियन ओम टेलर आदि सेवाएं देंगे। इनके अतिरिक्त कोलकत्ता, अहमदाबाद, भिवानी, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ व हरियाणा के चिकित्सक भाग लेंगे।
चित्तौड़गढ़ में कलक्टर पोसवाल ने किया स्वागत
इस दल के चितौड़गढ़ पहुंचने पर जि़ला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने दल की अगवानी की और सभी चिकित्सकों व शातिल सेवाभावी लोगों का स्वागत करते हुए प्रसनता ज़ाहिर की। उन्होंने 41 वर्षों से जारी सेवा के इस प्रयास के लिए डॉ. छापरवाल को बधाई दी और उनसे अनुरोध किया कि उनका दीर्घकालीन अनुभव को इस जि़ले को भी लाभ मिले। डॉ.छापरवाल ने भी मेडिकल विद्यार्थियों के हित में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अन्य गणमान्य लोग व चिकित्सक भी मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like