GMCH STORIES

उन्नीसवीं शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ति खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन

( Read 2478 Times)

14 Jan 23
Share |
Print This Page

उन्नीसवीं शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ति खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन

उदयपुर, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, उदयपुर के खेल प्रांगण में उन्नीसवीं शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल-वैजयन्ति खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतियोगिता का समापन हुआ। यह प्रतियोगिता केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ तथा शैक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय एवं सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई थी।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक, कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने कहा कि यह एक अच्छी बात है कि विश्वविद्यालय के सभी खिलाड़ियों ने इन खेलों को खेल की भावनाओं से खेला। उन्होने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं ट्रॉफी प्रदान करते हुए कहा कि यह एक गौरव की बात है कि विश्वविद्यालय के उम्र दराज कर्मचारी भी खेलों में सक्रिय भाग लेते है, खेलों से हमारा शारीरिक ही नहीं बल्कि सर्वांगीण विकास अच्छा होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अधिष्ठाता, सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय, उदयपुर डॉ. मीनू श्रीवास्तव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आशा है कि सभी खिलाड़ी प्रतियोगिताओं से ऊर्जावान होकर विश्वविद्यालय के लिए बहुत अच्छा कार्य करेंगे। जिससे विश्वविद्यालय निरन्तर प्रगति करता रहे। उन्होंने कहा कि खेलों से तनाव दूर होता है। यहां से प्राप्त सम्मान हमे जीवन पर्यन्त भाईचारे एवं सहयोग की याद दिलाता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में एम.पी.यू.ए.टी. कुलपति की धर्मपत्नी श्रीमति सरोज कर्नाटक उपस्थ्ति रहीं। निदेशक, प्रसार  शिक्षा डॉ आर ए कौशिक , निदेशक आवासीय निर्देशन निदेशालय डॉ. बी. एल. बाहेती; निदेशक, आयोजना एवं परिवेक्षण डॉ. महेश कोठारी; अधिष्ठाता, राजस्थान कृषि महाविद्यालय डॉ. एस. एस. शर्मा; सीटीएई डॉ. पी. के. सिंह; मात्स्यकी महाविद्यालय डॉ. बी. के. शर्मा; डेयरी एवं खाद्य विज्ञान प्रौद्योगिकी महाविद्यालय डॉ. लोकेश गुप्ता; अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, भीलवाड़ा डॉ. एल. एल. पंवार, जन सम्पर्क अधिकारी डा.ॅ सुबोध शर्मा एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनील इण्टोदिया पुरुस्कार वितरण के दौरान उपस्थित रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान नियमित रुप से चार पृष्ठ के खेल समाचार बुलेटिन का प्रकाशन भी किया गया, जिसकी सभी अधिकारियों और खिलाड़ियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस खेल समाचार बुलेटिन का संपादन डॉ. एस. के. खण्डेलवाल, एन. एस. चौहान, सुधीर साधवानी, घनश्याम पूर्बिया एवं विशाल अजमेरा आदि के निर्देशन में किया गया।

केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के संरक्षक करणसिंह शक्तावत ने बताया कि इस समारोह में विजेता टीमों को कुलपति चल-चैजयन्ति ट्रॉफी प्रदान की गई और खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र एवं पारितोषिक प्रदान किये गये साथ ही उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रजनी कांत शर्मा ने बताया कि समापन समारोह में इस वर्ष दिसम्बर 2023 तक सेवानिवृत्त होने वाले खिलाड़ी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय शैक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री निलेश शर्मा ने बताया कि उन्नीसवीं शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ति खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में घोषणा की अगले वर्ष 2024 में इस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कृषि महाविद्यालय, भीलवाड़ा में किया जाएगा।

खेल-कूद प्रतियोगिता के चौथे दिन आयोजित फाइनल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहेः-
1. खेलकूद के दौरान एथलेटिक्स के मुकाबले बड़े ही रोचक रहे इन खेलों में 100 मीटर दौड़ में महेंद मीणा प्रथम रहे, 400 मीटर दौड़ में बांसवाड़ा के राजेश कुमार प्रथम रहे, गोला फेंक में प्रसार शिक्षा निदेशालय के राकेश धारू प्रथम रहे, लंबी कूद के मुकाबले में डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के महेंद्र मीणा प्रथम रहे।
2. फुटबॉल के फाईनल मुकाबले में प्रशासनिक कार्यालय की टीम ने सीटीएई की टीम को पेनल्टी शूट में 4-3 से परास्त किया।
3. कबड्डी के फाईनल मुकाबले में आरसीए की टीम ने प्रशासनिक कार्यालय की टीम को परास्त किया।
4. वॉलीबॉल के फाईनल मैच में प्रशासनिक कार्यालय ने आर सी ए की टीम को हराया ।
5. रस्साकस्सी के रोमांचक फाईनल मैच में सीटीएई ने आरसीए की टीम को  2-0 से हराया।
6. 19वीं कुलपति चल वैजंती खेलकूद प्रतियोगिता में प्रशासनिक कार्यालय के श्री लोकेश कुमार यादव सभी खेलों में बेस्ट प्लेयर रहे। इसी प्रकार कबड्डी में आरसीए के राजेश डांगी, फुटबॉल में प्रशासनिक कार्यालय के यक्ष राज सिंह, वॉलीबॉल में  प्रशासनिक कार्यालय के विवेक गुर्जर, बॉस्केटबॉल में सीटीएई के यशवंत सिंह देवड़ा बेस्ट प्लेयर रहे।
7. खेलकूद के उद्घाटन समारोह में आयोजित मार्च पास्ट में विश्वविद्यालय की भीलवाड़ा इकाई प्रथम रही।
समापन समारोह में अध्यक्ष केंद्रीय शेक्षणेत्तर कर्मचारी संघ श्री रजनी कांत शर्मा ने स्वागत भाषण दिया, खेल मंत्री श्री एल एन सालवी ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

समापन समारोह में विभिन्न खेलों के निर्णायकगण सहित विश्वविद्यालय के कई विभागाध्यक्ष, अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे। सीसीएएस शैक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति के प्रधान श्री शंकर लाल शर्मा ने समस्त अतिथियों और कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गायत्री तिवारी एवं श्री गिरधारी बारहट ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like