कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान में प्रगतिशील मंच (पूर्व विधायक संघ) द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह का नजारा रहा अभूतपूर्व
01 Jul, 2025
उदयपुर। रोटरी क्लब हेरिटेज के पूर्वाध्यक्ष रो.दीपक सुखाड़िया को रोटरी प्रान्त 3054 के वर्ष 2022-23 के प्रांतपाल बलवन्त चिराना ने जोन चेयरमैन बनाया है। सुखाड़िया का कार्यकाल 1 जुलाई से प्रारम्भ होगा।
दीपक सुखड़िया ने बताया कि उनका कार्य क्षेत्र उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा,चित्तौड़,भीलवाड़ा रहेगा।