GMCH STORIES

लॉयंस क्लब लेकसिटी की कार्यकारिणी ने ली शपथ

( Read 8770 Times)

12 Jul 21
Share |
Print This Page
लॉयंस क्लब लेकसिटी की कार्यकारिणी ने ली शपथ

उदयपुर। लॉयन्स क्लब लेकसिटी का पदस्थापना एवं क्लब स्थापना दिवस समारोह शनिवार को मनाया गया। देवाली स्थित लॉयंस भवन में सादगी पूर्ण आयोजन हुआ। इसमें पदाधिकारियों ने भाग लिया। अन्य सदस्यों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाई।
समारोह के मुख्य अथिति आईपीएमसीसी एमडी अविनाश शर्मा थे। विशिष्ट अतिथि पीएमसीसी अरविंद चतुर थे। शर्मा ने नवीन कार्यकारिणी का परिचय करवाते हुए अध्यक्ष प्रवीण आंचलिया, सचिव कैलाश मेनारिया, कोषाध्यक्ष ललित भंडारी, प्रथम उपाध्यक्ष केवी रमेश एवं टेल ट्विस्टर डॉ. सीमी सिंह चौहान को पदभार सौंपकर पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। शर्मा ने कार्यकारिणी की कार्यप्रणाली और उनके दायित्व बाहुबली फिल्म के किरदारों के माध्यम से प्रोजेक्टर पर बताए। इस प्रस्तुति की समारोह में मौजूद सभी सदस्यों ने सराहना की।
अध्यक्ष प्रवीण आंचलिया ने बताया कि सभी पदाधिकारी और क्लब के सदस्य मिलकर क्लब को नई उंचाइयां प्रदान करेंगे। सचिव कैलाश मेनारिया ने बताया कि क्लब के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा सेवाकार्य करने का प्रयास किया जाएगा।  कार्यक्रम का आयोजन दीपक वाही के नेतृत्व में हुआ। संचालन माया सिरोया ने किया। 
आयोजन में उल्लेखनीय कार्य करने वाले क्लब सदस्यों को पीन, सर्टिफिकेट, उपरणा आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में ट्रस्ट चेयरमैन केजी मूंदडा, चीफ गाइडिंग दीपक हिंगड, उपाध्यक्ष प्रथम केवी रमेश, आरसी रेणु बांठिया, जेडसी केएल पुनिया, एसएस मेहता, वर्धमान मेहता, प्रमोद चौधरी, अशोक जैन, नवल पगारिया, कल्पना भंडारी, सुरेश बाबेल, राजीव मेहता, एसएल भदादा, अभय बांठिया, एसके पोखरना, डॉ. सुजानसिंह छाबडा, राजेंद्र भंडारी, मुकेश सिरोया, मंसूरअली रंगवाला, आरएम ओस्तवाल, एमएस मारू  आदि मौजूद थे।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like