 
                         उदयपुर, भारतीय लोक कला मंडल के निदेशक डॉक्टर लईक हुसैन ने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर  भारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर और दी परफोमर्स कल्चरल सोसायटी, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में कन्हैया लाल सेठिया द्वारा रचित प्रसिद्ध कविता "पाथल - पीथल" पर आधारित कार्यक्रम का मंचन किया जाएगा।  जिसका निर्देशन उदयपुर के उदयीमान रंगकर्मी, कलाकार कविराज लईक द्वारा किया  जाएगा।
डॉक्टर लईक  ने बताया कि   कार्यक्रम  सोशल मीडिया पेज के माध्यम से ऑनलाइन  सायं 05 बजे किया जाएगा। जिसे भारतीय लोक कला मण्डल के फेसबुक पेज पर जुड कर देखा जा सकेगा