GMCH STORIES

फतेहसागर झील में स्पीड बोट का संचालन रुकवाने हेतु ज्ञापन

( Read 7357 Times)

22 Jan 21
Share |
Print This Page
फतेहसागर झील में स्पीड बोट का संचालन रुकवाने हेतु ज्ञापन

जिलाधीश महोदय को  विभिन्न समाज संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि उदयपुर शहर को वेनिस के रूप में पहचान दिलाने वाली यहां की  झीलों के प्राकृतिक सौंदर्य को कायम रखने हेतु शहरवासियों की दिल की तमन्ना है और यह शहर वासियों के लिए लाइफ लाइन भी है लेकिन विगत कुछ वर्षों से इन्हें केवल धन उपार्जन के रूप में ही लिया जा रहा है, क्योंकि इन झीलों में तेज स्पीड बोट संचालन  किया जा रहा है जो कि समुद्र के लिए तो ठीक है पर ऐसी  छोटी झीलों  के लिए कतई ठीक नहीं है, जहां बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी मेहमान बन कर आते हैं जो झीलों की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ यहां की परिस्थिति तंत्र को भी संतुलित रखते हैं साथ ही शहर में बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं और यह पक्षी उनके आकर्षण का केंद्र भी है, जबकि स्पीड बोट इन पक्षियों के नैसर्गिक क्रियाकलापों को बाधित करती है जिस से लगातार इन पक्षियों की संख्या घटती जा रही है, पहले तो स्पीड बोट एक, दो की संख्या में ही थी किंतु अब तो कम से कम 5 बोट दिखाई देती है इनकी जगह अगर चप्पू वाली नाव या सोलरबॉट जैसी छोटी-छोटी नावे संचालित हो तो इससे बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा साथ ही जिलों को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा एवं सैलानी के लिए भी मनोरंजन के साथ सुरक्षा भी बढ़ेगी इस विषय की गंभीरता को समझते हुए स्पीड बोट के संचालन को रुकवा कर झील प्रेमियों को राहत देने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया ज्ञापन प्रेषित करने वालों में पहल संस्थान की संयोजिका ज्योत्सना झाला, बजरंग सेना मेवाड़ के संस्थापक कमलेंद्र सिंह पंवार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेवाड़ के अध्यक्ष यादवेंद्र सिंह रलावता, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी समिति के संभाग अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत, जगन्नाथ धाम रथ यात्रा के संयोजक शिव सिंह सोलंकी ,कृष्ण कल्याण संस्थान की संस्थापिका माया बहन सहित प्रमुख उपस्थित थे ,


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like