उदयपुर / प्रादेशिक परिवहन कार्यालय उदयपुर में वाहन नीलामी का आयोजन किया गया, जिसमें 105 नीलामी दाताओं ने भाग लिया। इसमें करीब 40 टोकन वितरित किये गये। एक टोकन पर लगभग 15-15 नीलामी दाताओं ने बोली लगाई।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया कि दिनभर चली नीलामी में कुल 119 वाहनों में से 79 वाहन नीलाम हुए। नीलाम हुए वाहनों से 33 लाख 66 हजार 127 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया को तहसीलदार युवराज कौशिक, लेेखाकार कैलाश पाण्डेय, हेमन्त पाटीदार एवं विरेन्द्र चौबीसा, सहायक प्रोग्रामर मनीष कुमार, कनिष्ठ लेखाकार जयप्रकाश पाटीदार ने सम्पन्न करवाया।