GMCH STORIES

पर्यावरण को भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित करे - प्रो. सारंगदेवोत

( Read 10343 Times)

18 Jul 20
Share |
Print This Page
पर्यावरण को भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित करे - प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुर  / जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ, विश्वविद्यालय के श्रमजीवी महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण अभियान का आगाज शनिवार को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, प्राचार्या प्रो. सुमन पामेचा, डिप्टी रजिस्ट्रार रियाज़ हुसैन, प्रो. अनिता शुक्ला, प्रो. मलय पानेरी, प्रो एल.आर. पटेल, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, डॉ. हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. पारस जैन सहित कार्यकर्ताओं ने एक एक फलदार एवं छायादार पौधा लगा कर किया। जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर ने बताया कि कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा पर्यावरण के संकट को ध्यान में रखते हुए आज जरूरत इस बात की है कि पर्यावरण शिक्षा को स्कूलो एवं कॉलेजों में इस  तरह समाहित किया जावे कि पर्यावरण के प्रति समाज में एक अनूकूल रवैया तैयार हो सके। आज विश्व भर में पर्यावरण को लेकर चिंता बनी हुई है इसके लिए आम जन को इसके संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करने होगे तभी हमारी विरासत में मिले पर्यावरण को भावी पीढी के लिए सुरक्षित रख सकेंगे। प्रकृति स्वस्थ रहेगी तभी हम भी स्वस्थ एवं सुरक्षित रह सकेंगे। इसके लिए अधिक से अधिक पेड लगाये एवं जल एवं पर्यावरण दोनो का संरक्षण करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक दिन विद्यापीठ के ग्रामीण अंचलों मे चल रहे जनभारती केन्द्र, प्रतापनगर परिसर, डबोक परिसर एवं श्रमजीवी महाविद्यालय परिसर एवं अन्य संचालित विभागों में पौधारोपण कर आगामी 30 दिनों मेे विद्यापीठ के द्वारा करीब 500  पौधे लगाये जोयेंगे। डॉ. एकता हुसैन डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत, आशीष नन्दवाना, डॉ. पंकज रावल, डॉ. ममता पानेरी, डॉ. ओम पारीक, विनित सोनेजी,, आरिफ हुसैन सहित कार्यकर्ता मौजुद थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like