GMCH STORIES

300 से अधिक लोगों को आयुर्वेदिक काढा पिलाया

( Read 9221 Times)

14 Jul 20
Share |
Print This Page
300 से अधिक लोगों को आयुर्वेदिक काढा पिलाया

उदयपुर / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डिम्ड टू बी विवि के साहित्य संस्थान, राजकीय आदर्श आयुर्वेद ओषधालय सिंधी बाजार, नक्षत्र ज्योतिष संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव व आम जन में ह्युमिनिटि बढाने हेतु प्रतापनगर परिसर में आयुर्वेदिक काढा वितरण शिविर का शुभारंभ मंगलवार को डाॅ. शोभालाल औदिच्य, डाॅ. भगवती शंकर व्यास, निदेशक प्रो. जीवन सिंह खरकवाल, प्रो. मंजु मांडोत, प्रो. पीके पंजाबी, डाॅ. कुल शेखर व्यास, डाॅ. महेश आमेटा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ शोभा लाल औदिच्य ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को शहर के अलग अलग स्थानों पर यह काढा पिलाया जायेगा, व हर रोज सिंधी बाजार आय ुर्वेदिक औषधालय में इसका वितरण किया जा रहा हैं उन्होने कहा कि कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव ही उसका उपचार है और सावधान की साथ घर से बाहर निकालना चाहिए। उन्होने कहा कि कोरोना से डरना नही इससे लडना है, पिछले तीन माह से कोरोना के पीडितों व आम जन में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु निशुल्क काढे का वितरण किया जा रहा है। यह काढा आम जन में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में कारगर सिद्ध हुई है और इसका सेवन करने से अन्य बिमारियो से भी निजात पाई जा सकती है। डाॅ. कुल शेखर ने बताया कि 300 से अधिक आमजन को काढे का वितरण किया गया। संचालन डाॅ.कुल शेखर व्यास ने किया जबकि आभार प्रो. जीवन सिंह खरकवाल ने दिया। इस अवसर पर डाॅ. नवीन विश्नोई, डाॅ. भारत सिंह देवडा, डाॅ. गौरव गर्ग, डाॅ. दिनेश श्रीमाली, निजी सचिव कृष्ण कांत कुमावत, डाॅ0 घनश्याम सिंह भीण्डर, मुर्तजा अली, डाॅ. प्रदीप शक्तावत, संगीता जैन, डाॅ. रीना मेनारिया,  कृष्णपाल सिंह देवडा, कुंजबाला शर्मा, शोएब कुरेशी, नारायण पालीवाल, यशवंत कुंवर, कमला शर्मा शंकर पालीवाल, कैलाश मेघवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like