GMCH STORIES

छात्र-छात्राओं के उत्साह से सरोबार रहा पेसिफिक फेस्ट ’उत्तरायण‘

( Read 5120 Times)

07 Mar 20
Share |
Print This Page
छात्र-छात्राओं के उत्साह से सरोबार रहा पेसिफिक फेस्ट ’उत्तरायण‘

पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट में आयोजित फेस्ट ’उत्तरायण‘ छात्र-छात्राओं के अदम्य उत्साह व जोश के साथ संपन्न हुआ। इसमें आयोजित विभिन्न अकादमिक तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय (University) के छात्र-छात्राओं ने बढ-चढकर भाग लिया।

     फेस्ट संयोजक डा. सुभाष शर्मा व डा. अली यावर रेहा ने बताया कि इस फेस्ट शुभारम्भ का सरस्वती वन्दना से हुआ। उत्सव का शुभारम्भ करते हुए डीन प्रो. महिमा बिडला ने विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास एवं उनकी आयोजन क्षमताओं तथा आत्मविश्वास वृद्धि में ऐसे आयोजनों की महत्ता को रेखांकित किया।

     संयोजक डा. अली यावर रेहा ने जानकारी दी कि इस फेस्ट में ’ऐड-जेप‘, बडिंग मैनेजर, ट्रेजर हंट, गायन, नृत्य, व मिस्टर/मिस उत्तरायण प्रतियोगिताएं हुई जिनमें लगभग २५० छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

     समापन समारोह (closing ceremony) में मुख्य अतिथि डा अरविन्दर सिंह, सीएमडी, अर्थ डायग्नोस्टिक ने सभी विजेताओं को पुरस्कार, प्रमाण पत्र तथा मेडल दिए। पूर्व में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी मेडल तथा ट्राॅफी (Medal and trophy)दी गई। समारोह का मुख्य आकर्षण वो विशेष पुरस्कार रहे जो वर्ष भर की उपलब्धियों के आधार पर विभिन्न स्टार विद्यार्थियों को दिए गए। निम्नलिखित विद्यार्थियों को विभिन्न उपलब्धियों हेतु स्टार पुरस्कार दिये गए - बडिंग मैनेजर में मनिष डेमला, ऐड-जेप में विजेता राहुल फिल्ड, रिषभ शर्मा, अभिषेक सोलंकी, निहारिका कटारिया, डिम्पल माली उपविजेता तजिन सनवारी, उर्मिला राठौड, शमा शबिल, जिनिश पल्लई, याहा अली, ट्रेजर हंट में डिम्पल माली, यश, पल्लवी, राजेन्द्र व सुरेन्द्र विजय रहे। एकल संगीत प्रतियोगिता में मनिष डेमला प्रथम, संदीप सिंह द्वितीय रहे, समूह संगीत प्रतियोगिता में रजत भूतरा और निर्मेश जैन रहें। एकल डांस प्रतियोगिता (Solo dance competition) में मनिष डेमला, समूह डांस प्रतियोगिता में रजत भूतरा और निर्मेश जैन रहे। बेस्ट ड्रेस ऑफ इवेंट में रितु हासिजा रही। सबसे नियमित छात्र में जिनिश पल्लई, रजत मिश्रा, तन्मय विजय, धर्मेश धाकड रहे। एंकर ऑफ दी ईयर अक्षिता सिंघवी, स्टार परर्फोमर ऑफ उत्तरायण-२०२० तजिन सनवारी रहे। मिस्टर एण्ड मिस उत्तरायण-२०२० में मिस्टर उत्तरायण जयवीर सिंह व मिस उत्तरायण तनिज सनवारी रहे।

     कार्यक्रम के अंत में डीन प्रो. बिडला ने उत्सव के सफल आयोजन के लिए आयोजित समिति एवं वोलन्टियर्स को बधाई दी। उन्होंने महाविद्यालय से पास आउट होने के बाद सफल कॅरियर व परिपूर्ण जीवन हेतु सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ दी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like