GMCH STORIES

कैंसर परामर्श शिविर आज अंतिम दिन, अब तक १५२ को मिला उपचार

( Read 2764 Times)

28 Feb 20
Share |
Print This Page
कैंसर परामर्श शिविर आज अंतिम दिन, अब तक १५२ को मिला उपचार

उदयपुर। जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल (Cancer Hospital)में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क कैंसर परामर्श शिविर में अब तक १५२ रोगियों को उपचार दिया गया। शिविर शनिवार को भी आयोजित होगा।

ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध कैंसर रोग (World famous cancer disease)विशेषज्ञ डॉ. कीर्ति जैन के नेतृत्व में आयोजित निःशुल्क कैंसर परामर्श शिविर के दूसरे दिन ६८ रोगियों को उपचार दिया गया। इसमें रोगियों को परामर्श के अलावा एफएनएसी की जांच निःशुल्क की गई। ८ महिलाओं की मेमोग्राफी की जांच भी रियायती दर पर की गई। शिविर में पहुंचे रोगियों को रियायती दर पर जांचें भी की गई। इस शिविर में मेडिकल ऑकोलॉजिस्ट डॉ. मनोज यू महाजन, डॉ. रेणु मिश्रा, सर्जिकल ऑकोलॉजिस्ट डॉ. गरिमा मेहता, डॉ. कुरेश बंबोरा और रेडिएशन ऑकोलॉजिस्ट डॉ. ममता लोढा ने सेवाएं दी। डॉ. झा ने बताया कि यह शिविर शनिवार को भी आयोजित होगा जिसमें सभी तरह की रियायत व निःशुल्क सुविधा मरीजों को उपलब्ध रहेगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like