GMCH STORIES

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा का उद्बोधन

( Read 3975 Times)

15 Feb 20
Share |
Print This Page
राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा का उद्बोधन

उदयपुर । ओजस्वी वक्ता दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा दक्षिणी राजस्थान (Rajasthan) के विभिन्न जिलों में प्रवास करते हुए शनिवार को पुन: उदयपुर पहुंचेंगी और यहां युवाओं को संबोधित करेंगी।
भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास के तत्वावधान में शनिवार सुबह 10.30 बजे ‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका’ (Role of youth in nation building) विषय पर दीदी मां का उद्बोधन होगा। आयोजन हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित विद्या निकेतन स्कूल (Vidya Niketan School) के वैद्य भागीरथ जोशी सभागार में होगा।
गौरतलब है कि दीदी मां का दक्षिण राजस्थान में प्रवास 10 फरवरी से शुरू हुआ था। वात्सल्य सेवा समिति (Vatsalya Seva Samiti) के तत्वावधान में 10 फरवरी को उदयपुर में ‘वात्सल्य वाणी राष्ट्र के नाम’ तथा इंदिरा नगर बीड़ा कच्ची बस्ती में बस्तीवासियों के साथ संस्कार वार्ता कार्यक्रम के बाद 11 फरवरी को नीमच, 12 फरवरी को भीलवाड़ा, 13 को चित्तौड़, 14 को डूंगरपुर (Dungarpur) में कार्यक्रम हुए। दीदी मां शनिवार सुबह युवाओं को संबोधित करने के बाद दोपहर बाद उदयपुर से प्रस्थान करेंगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like