GMCH STORIES

पंचायती राज चुनाव 2020: दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

( Read 6484 Times)

22 Jan 20
Share |
Print This Page
पंचायती राज चुनाव 2020: दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

उदयपुर / पंचायती राज आमचुनाव 2020 के दूसरे चरण के अंतर्गत जिले की जनजाति अंचल की सात पंचायत समिति क्षेत्रों में बुधवार को मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। जिले की झाड़ोल, खेरवाड़ा, लसाडिया, सलूम्बर, फलासिया, ऋषभदेव व नयागांव पंचायत समिति की 224 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के चुनाव को लेकर हर वर्ग उत्साहित दिखा। सुबह से लम्बी-लम्बी कतारों में लोग लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाने को लेकर तत्पर दिखे।
विभिन्न मतदान केन्द्रों पर जनजाति महिलाएं समूह के साथ मतदान करने पहुंची। वहीं गांवों की चौपालों पर वृद्धजन मतदान की चर्चा करते दिखे। युवाओं की टोलियां गली-मोहल्ले में मतदान को लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन करती नजर आई। कई युवा अपने क्षेत्र के दिव्यांगजनों को व्हील चेयर के माध्यम से और हाथ पकड़कर मतदान केन्द्र तक ले जाते दिखाई दिए। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मेले सा माहौल था।
धीरे-धीरे परवान पर चढ़ता रहा मतदान
बुधवार की सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुआ मतदान धीरे-धीरे परवान पर चढ़ता गया। सुबह 10 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के आधार पर झाड़ोल में 8.54 प्रतिशत, खेरवाड़ा में 8.50, लसाडिया में 8.90, सलूम्बर में 6.25, फलासिया में 8.54, ऋषभदेव में 8.96 व नयागांव में 9.20 तथा औसत 8.31 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
 इसी प्रकार दोपहर 12 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार झाड़ोल में 26.62 प्रतिशत, खेरवाड़ा में 22.40, लसाडिया में 24.10, सलूम्बर में 22.01, फलासिया में 26.94, ऋषभदेव में 24.33 व नयागांव में 23.70 तथा औसत 24.24 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। वहीं अपराह्न 3 बजे तक प्राप्त आंकड़ो के तहत झाड़ोल में 55.87 प्रतिशत, खेरवाड़ा में 56.50, लसाडिया में 51.94, सलूम्बर में 46.96, फलासिया में 51.84, ऋषभदेव में 52.36 व नयागांव में 55.90 तथा औसत 52.78 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like