GMCH STORIES

राष्ट्रीय कृषि शिक्षा दिवस का आयोजन

( Read 9766 Times)

04 Dec 19
Share |
Print This Page
राष्ट्रीय कृषि शिक्षा दिवस का आयोजन

समुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय कृषि शिक्षा दिवस को उल्लास पूर्वक मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. नरेन्द्र सिंह राठौड कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय कृषि शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। वे देश के प्रथम खाद्य एवं कृषि मंत्री भी रहे। उन्होंने कहा कि कृषि के बगैर मानव जीवन की कल्पना संभव नहीं है। यदि किसान खेती करना छोड दे तो हमारा दैनिक जीवन प्रभावित होगा इसलिए आज आवश्यकता है कि अधिक से अधिक विद्यार्थी कृषि की शिक्षा ग्रहण करके कृषि में नवाचारों को अपनाए। कुलपति महोदय ने बताया की आज के समय में कृषि शिक्षा ऐसी शिक्षा है जिससे विद्यार्थी डिग्री लेकर केवल रोजगार के भरोसे न रहकर स्वयं का उद्यम स्थापित कर बहुत अच्छा पैसा कमा सकता है एवं अन्य लोगो को भी रोजगार दे सकता है। कार्यक्रम में भाग ले रहे सन्ततरेसा एवं् स्टेनवर्ड विद्यालय के १९० विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने पपीते के पौधे वितरित किये। साथ ही देश के विकास में कृषि का योगदान विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता के विजेता छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रो. ऋतु सिंघवी, अधिष्ठाता, समुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय ने विद्यार्थीओ को सम्बोधित करते हुए कहा की वे कृषि में करियर का चुनाव करने हेतु कृषि विश्वविद्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त करे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री राकेश पूर्बिया विद्यार्थीओ को कृषि शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि उन्होंने राजस्थान कृषि महा विद्यालय में मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण प्राप्त कर मशरूम उत्पादन व्यावसायिक तौर पर शुरू किया और आज अच्छी आय अर्जित कर रहे है। कार्यक्रम की आयोजक प्रो. प्रकाश पंवार विभागाध्यक्ष, प्रसार शिक्षा एवं संचार प्रबंधन ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के आयोजन का महत्व बताया। कार्यक्रम के अंत में प्रो. राजश्री उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. विशाखा बंसल  ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like