GMCH STORIES

दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर का पलाश भारतीय फुटबॉल टीम का कप्तान

( Read 12041 Times)

19 Nov 19
Share |
Print This Page
दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर का पलाश भारतीय फुटबॉल टीम का कप्तान

दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के कक्षा १२वीं के छात्र पलाश बारबर का भारतीय फुटबॉल टीम (अण्डर-१८) में चयन किया गया है। फुटबॉल प्रशिक्षक नितिन प्रताप सिंह ने बताया कि पलाश के बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर भारतीय टीम के प्रशिक्षकों ने पलाश को भारतीय टीम का कप्तान दिनांक १८.११.२०१९ को घोषित किया।

पलाश राजस्थान राज्य के पहले फुटबॉल खिलाडी है जो स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया फुटबॉल टीम में चयनित होकर भारतीय फुटबॉल टीम अण्डर-१८ के कप्तान बने हैं। यह प्रतियोगिता इंडोनेशिया के बालीकपन शहर में दिनांक १५.११.१९ से २५.११.१९ तक आयोजित हो रही है।

विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमेन श्री गोविन्द अग्रवाल ने बताया कि पलाश केवल अपने स्कूल का ही नहीं बल्कि पूरे राज्य एवं देश को गौरवान्वित कर रहा है। प्राचार्य श्री संजय नरवारिया, प्रधानाध्यापक श्री राजेश धाभाई ने पलाश की उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई देते हुए भारतीय टीम की विजय होने की कामना की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like