विश्व हिंदू परिषद उदयपुर ग्रामीण के जिला मंत्री नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि शारदीय नवरात्रि प्रारम्भ होने के साथ ही शहर में विविध आयोजन होने लगे है ऐसे में उदयपुर के सायरा प्रखंड में दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में 450 मात्रशक्तियो ने हाथ मे तलवार लेकर पूरे गांव में पैदल यात्रा की। शोभायात्रा के पश्चात मुख्य चौराहे पर एक आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता चित्तौड़ प्रांत संयोजिका लता दीदी ने धर्मान्तरण तथा बढ़ते लव जिहाद को समाज से दूर करने का संकल्प दिलाया। विश्व हिंदू परिषद उदयपुर ग्रामीण के जिला मंत्री नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि नवरात्रि माँ शारदा की आराधना करने के लिए होती है ऐसे में शहर में होने वाले दो दिवसीय या एक दिवसीय गरबो का फ़िल्मी गानों का भी विश्व हिंदू परिषद द्वारा विरोध किया जाएगा और इस पर्व को पूर्ण श्रद्धा के साथ मनाने के लिए जनता से आग्रह किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन दिप प्रज्ज्वलन कर शस्त्र पुजन तथा कन्या पुजन कर किया गया।
कार्यक्रम मे मातृशक्ति चित्तौड़ प्रांत सह संयोजिका ममता दीदी एवं जिला संयोजिका अनुराधा प्रजापत सायरा प्रधान मीरा जी व सरपंच चन्द्रकान्ता जी एवं प्रखण्ड से संगीता राव, करिश्मा, सुमित्रा, प्रिती उपस्थित रहे। सायरा खंड संघचालक मांगीलाल जी भाई साहब,फतेह लाल जी,भंवर जी, गुलाब जी अमित जी, देव जी, देवेंद्र जी एवं स्वयं सेवक, दुर्गा वाहिनी की बहने व मातृशक्ति उपस्थित रही।