GMCH STORIES

फोर्टी ने किया व्यापार केन्द्रित बजट का स्वागत

( Read 5654 Times)

14 Feb 18
Share |
Print This Page
फोर्टी सम्भागिय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने कहा एम्एसएम्ई. को बढ़ावा देने के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं इसमें इन्वेस्टमेंट सब्सिडी की सीमा 30 प्रतिशत से बढ़कर 40 प्रतिशत एम्एसएम्ई की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अति. वितीय सहायता भी घोषणा की हैं | एम्एसएम्ई क्षेत्र की सिक यूनिटस को राहत देने के लिए एसजीएसटी (SGST) को 24 किश्तों में जमा कराने की सुविधा का स्वागत किया | व्यापार के लिए आवश्यक धन की व्यवस्था के लिए क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट में एक लाख रूपये की सीमा तक पुनर्भरण एवं एनर्जी वाटर सेफ्टी ऑडिट में 75% पुनभरण प्रत्येक के लिये 1 लाख रूपये की सीमा तक किया जाना एक राहत भरा कदम हैं |
फोर्टी प्रदेशाध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल जी ने फोर्टी की पिछले 10 साल से की जा रही व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की मुख्य मांग को मानने का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस व्यापारिक बोर्ड के गठन से व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध होगी तथा यह आशा की है कि इस बोर्ड के गठन के लिए उद्योग एवं व्यापार से जुडे हुए लोगो को स्थान दिया जाएगा ताकि व्यापारी की वास्तविक समस्याओं का सरकार समय रहते निराकरण कर सके कि व्यापारी वर्ग के लिए यह बजट एक उत्तम बजट है |



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like