GMCH STORIES

हल्दी घाटी की माटी से किया पर्यटकों का स्वागत

( Read 11464 Times)

06 Jun 16
Share |
Print This Page
हल्दी घाटी की माटी से किया पर्यटकों का स्वागत उदयपुर वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की ४७६वी जयंति के अवसर पर नगर निगम तथा मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के सातवे दिन सुबह लायंस क्लब महाराणा द्वारा सिटी रेल्वे स्टेशन पर आने वाले पयर्टक के भाल पर हल्दीघाटी की बलिदानी माट्टी से तिलक किया। कार्यक्रम में लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष चेतन चौधरी, प्रेम सिंह शक्तावत, अशोक जैन, राजेश शर्मा, संजय कोठारी, विपिन लोढा, राकेश चक्रवर्ती,, डॉ, राजेन्द्र सिंह जगत, दीलिप सिंह बान्सी, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेडा, महामंत्री कुंदन सिंह मुरोली, कमलेन्द्र सिंह पंवार, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पन्नाधाय के त्याग एवं बलिदान को किया नमन ः-
श्रीराम बजरंग दल ( सेना ) की ओर गोवर्द्धन सागर की पाल पर स्थापित पन्नाधायक भवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं महाआरती कर उन्हे याद किया गया। हरिओम सिंह राठोड, पूर्व महापोर रजनी डांगी, प्रेम सिंह मदारा, संस्थापक ख्यालीलाल रजक, देवनारायण धाबाई सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। सांसद हरिओम सिंह राठोन ने कहा कि पन्नाधाय का त्याग और अनुपम बलिदान, कर्तव्य और साहस के समक्ष पन्नाधाय ने ममता का त्याग किया और राजकुमार उदयसिंह के जीवन को बचा लिया। अपने पुत्र के प्राणों की बलि देकर वचन रक्षा में अपने पालित स्वामी पुत्र को बचाया ही नहीं बल्कि मेवाड का अधिपति भी बनाया।
भव्य आतिशबाजी ः- प्रताप जयंति की पूर्व संध्या पर जय राजपुताना संघ की ओर से सुरजपोल चौराहे पर भव्य आतिशबाजी की गई। इस योगेन्द्र सिंह तलावदा, भागवत सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रताप किया दुग्धाभिषेक, ४७६ दीपक जला कर की भव्य महाआरती ः-
भाजपा राणा प्रताप मंडल की ओर से प्रतापनगर स्थित सहकारी उपभोक्ता भंडार के बाहर लगी प्रताप की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक, ४७६ दीपक जला कर महाआरती कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि समारोह म गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, जिलाध्यक्ष दिनेश भट, प्रेम सिंह शक्तावत, प्रमोद सामर, मंडल प्रभारी किरण जैन, जिलाध्यक्ष, महिला मोर्चा अध्यक्ष जीवनलता जोशी, युवा मोर्चा अध्यक्ष जितेन्द्र मारू, क्षेत्रीय पार्षद खानचन्द्र ने अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में संजीव जेन, सुनील जैन, मिडिया प्रभारी कृष्णकांत कुमावत उपस्थित थे।
आज के आयोजन
प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की ४७६वीं जयन्ती मंगलवार को संभाग भर में धूम धाम से मनायी जायेगी। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। नगर निगम तथा मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्त्वावधान में सुबह ७.०० बजे मोती मंगरी स्थित प्रताप स्मारक पर मेवाड क्षत्रिय महासभा की और से पुष्पाजंली अर्पित की जायेगी। भाजपा राणा प्रताप मंडल की ओर से प्रातः ०७ बजे प्रताप नगर रेल्वे स्टेशन के बाहर लगी मुर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया जायेगा उसके बाद भव्य वाहन रेली निकाली जायेगी जो मोती मंगरी से निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में शामिल होगी। पुष्पांजलि के पश्चात चेटक सर्कल चौराहे से प्रातः ७.३० बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जो शहर के चेटक सर्कल से शोभा यात्रा रवाना होकर हाथीपोल, घण्टाघर, बडाबाजार, अस्थल मंदिर, सूरजपोल चोराया, बापू बाजार, बैक तीराया व देहली गेट होते हुए समापन नगर निगम प्रागण में होगा। जहाँ सभागार में मुख्य समारोह आयोजित होगा।
मेवाड क्षत्रिय महासभा के शहर अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह जगत ने बताया कि मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, सांसद अर्जुन लाल मीणा, ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा होंगे। भीण्डर मित्र मंडल की ओर से महाराणा भूपाल चिकित्सालय में प्रताप जयंति के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दोपहर ०२ से ०५ बजे तक आयोजित किया जायेगा।
शहर के १२५ संगठनों के कार्यकर्ताओं का होगा सम्मान ः-
कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत ने बताया कि महाराणा प्रताप की ४७५वीं जयंति के उपलक्ष में आयोजित ७ दिवसीय समारोह में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले शहर के करीब १२५ संगठनों के २२५ कार्यकर्ताओं को वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की तस्वीर एवं उपरणा ओढा कर सम्मानित किया जायेगा
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like