GMCH STORIES

अन्तर्राष्ट्रीय ओपन कराटे में राजस्थान ने फहराया परचम, 7 गोल्ड मेडल जीते

( Read 7878 Times)

14 Oct 15
Share |
Print This Page
अन्तर्राष्ट्रीय ओपन कराटे में राजस्थान ने फहराया परचम, 7 गोल्ड मेडल जीते उदयपुर । जालंधर में आयोजित हुई प्रथम तीन दिवसीय साउथ ओपन अन्तर्राष्ट्रीय कराटे चेम्पियनशीप में राजस्थान के 35 कराटे खिलाडियों ने 7 गोल्ड मेडल सहित कुल 29 पदक जीत कर अपना परचम फहराया।
ग्लोबल मार्शल आर्ट एकेडमी के चीफ टेक्निकल डारयेक्टर सेन्साए मुकेश कुमार सुखवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में कांता एवं कुमिते स्पर्धा बालिका वर्ग में प्राची साहू व मोनिका प्रजापत ने गोल्ड मेडल, मानसी साहू ने रजत,आयुषी दया एंव खुशी सोनी ने कंास्य पदक, कांता एवं कुमिते स्पर्धा में ही बालक वर्ग में अनिल शर्मा एंव कार्तिक आलावत, वीर जैन, शुभंाशु श्रीमाली, एवं वंश साहू ने गोल्ड, कांता एवं कुसिते स्पर्धा में भूपेन्द्र सिंह ईशंात बसंल,प्रचार चौहान ने सिल्वर, उत्कर्ष सिंह परमार,प्रणव गांधी,गर्व हाण्डा,जतिन पालीवाल,धर्मेश सिंह राव,आदित्य ओरन,पुचाराज बेंजामिन,कविशराज कुमावत, ने कांस्य पदक जीते।
उन्हने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता बच्चों का चयन वर्ष 2016 में मलेशिया एवं इण्डोनेशिया में आयोजित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए किया गया।
कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष रूपलाल चौहान ने बताया कि जांलधर में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि गो-जू-रियो के अध्यक्ष एवं ग्रान्ड मास्टर एशियन कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष हेन शीन के.अनंथन,मलेशिया के हेन्शी स्टेलिन, पंजाब के संासद सुखबीरसिंह बादल,पंजाब के परिवहन मंत्री ,इंटेलिजेन्स ब्यूरो के महानिरीक्षक विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे।
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like