उदयपुर, भूमंडलीय पर्यावरण संरक्षण एवं मानव विकास संस्थान की ओर से गुरुवार को पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, संस्थान के अध्यक्ष मदन सिंह रावल (से. नि. पुलिस उप अधीक्षक),कोषाघ्यक्ष घर्मवीर सिंह रावल मय टीम, रिजर्व इंसपेक्टर गुलाब सिंह कटारा व पुलिस के जवानों सहित सभी ने बड चडकर वृक्षारोपण में भाग लेकर नीम एवं अशोका के 100 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संन्देश दिया। संस्थान के अध्यक्ष मदन सिंह रावल ने बताया कि ‘धरती करे यही पुकार, हराभरा कर दो संसार‘ अभियान के अन्तर्गत एसपी गोयल ने नीम का पौधा लगाया और सभी को अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन के प्रति जिम्मेदारी निभाने की अपील की। पौधों के रख-रखाव और सुरक्षा के लिए रिजर्व इंस्पेक्टर कटारा की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण समिति बनाई गई है। इससे पूर्व संस्थान की ओर से मावली, वल्लभनगर और उदयपुर शहर के विद्यालयों और पुलिस थाना परिसरों में लगभग पांच हजार पौधे लगाए जा चुके हैं और इनकी सुरक्षा और देखरेख आदि की नियमित रूप से मॉनीटरिंग करते हुए ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक कर आगे भी नियमित रूप से यह अभियान जारी हैं ।