GMCH STORIES

’गीतांजली  वार्षिकोत्सव ’वेसेलियस २०१९‘ का समापन‘

( Read 8076 Times)

15 Apr 19
Share |
Print This Page
’गीतांजली  वार्षिकोत्सव ’वेसेलियस २०१९‘ का समापन‘

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में चल रहे साप्ताहिक वार्षिकोत्सव ’वेसेलियस २०१९‘ के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन गीतांजली सभागार में रंगारंग प्रस्तुतियों से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमेन गीतांजली ग्रुप जे पी अग्रवाल व गीता अग्रवाल, ट्रस्टी में बर गीतांजली यूनिवर्सिटी ट्रस्ट कनिका अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक गीतांजली ग्रुप अंकित अग्रवाल, वाइस चांसलर गीतांजली यूनिवर्सिटी डॉ आर के नाहर, डीन गीतांजली मेडिकल कॉलेज डॉ एफ एस मेहता, रस्ट्रिार गीतांजली यूनिवर्सिटी भुपेंद्र मंडलिया, चिकित्सा अधीक्षक डॉ नरेंद्र मोगरा, मुख्य कार्यकारी   अधिकारी गीतांजली हॉस्पिटल प्रतीम तम्बोली ने दीप प्रजवल्लन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम की शुरुआत झरोखा बैंड के प्रदर्शन से हुई। वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन बॉलीवुड स्टाइल थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस के अंतर्गत गणेश वंदना, सालसा, रेट्रोडांस, भंगडा, गरबा, कालबेलिया एवं अंग्रेजी गानों पर अद्भुत नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को मनोरंजक बनाया और तालियों की गड गडाहट से पूरा सभागार गूंज उठा। वार्षिकोत्सव के दौरान शिक्षा में उत्कृश्ट छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिसमें २०१४ बैच की रुचिका मंडोवरा, २०१५ बैच के श्रेयांश शर्मा, २०१६ बैच के गौतमबेदी एवं २०१७ बैच की रुकैया काजी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। तत्पश्चात रुचिका मंडोवरा को बेस्ट ग्रेजुएट आवार्ड से नवाजा गया। यह अवार्ड उन्हें यूनिवर्सिटी परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर दिया गया।वहीं कपिल मेहता को उत्कृश्ट शैक्षणिक प्रदर्षन के लिए डीन एप्रीसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

गीतांजली ग्रुप के चेयर मेन जे पी अग्रवाल ने २५० मेडिकल सीट की पर मिशन मिलने पर सबको हार्दिक बधाई दी एवं सबकी मेहनत का आभार व्यक्त किया। साथ ही कैंपस में विद्यार्थियों के लिए सब सुविधाओं से सुसज्जित स्पोर्टस कॉम्लेक्स के निर्माण की बात कही जो अगलेडेढ साल में तैयार हो जाएगा। इसके अतिरिक्त रिसर्च के प्रोत्साहन हेतु पी जी स्टूडेंट्स के पहले ३ पेपर पर १००००० रुपये एवं हर फैकल्टी के ५ पेपर इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित होने पर २५००० रुपये नकद देना का एलान किया।

इस अवसर पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च, नईदिल्ली द्वारा गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के एम बी बी एस प्रथम वर्श की दीपा सांगवान एवं रौनक गोयल को षॉर्ट टर्म स्टूडेंट शिप के तहत १०००० रुपये का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

वार्षिकोत्सव के दौरान खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई जिनमें क्रिकेट, वॉलीबाल, बॉस्केटबाल, बैडमिंटन, चेस, कैरम, टीटी, खो खो एवं कबड्डी शामिल थे। इसके अतिरिक्त साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिनमें रंगोली, मेंहदी, अंताक्षरी, पेटिंग, फनक्विज, डमशराज एवंसेल्फीहंट शामिल थे। अंत में मुख्य अतिथियों ने सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ मंजिंदर कौर एवं सहसंयोजक डॉ जितेंद्र मीना और डॉ मेघना भौमिक थे। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक अंजाम देने में गीतांजली मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी के साथ-साथ एमबीबीएस के विद्यार्थी यशराज सैनी, ध्रुव मोहन चौधरी, तुशार, प्रीत, गौतम एवं नुपुर का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like