GMCH STORIES

स्काउट गाइड संगठन द्वारा बिनोल के शहीद नारायण लाल गुर्जर के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

( Read 20208 Times)

15 Mar 19
Share |
Print This Page
स्काउट गाइड संगठन द्वारा बिनोल के  शहीद नारायण लाल गुर्जर के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

उदयपुर /  पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुऐ बिनोल गांव निवासी सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल नारायण लाल गुर्जर के परिवार को स्काउट गाइड प्रदेश संगठन के द्वारा 51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि का चैक प्रदान किया गया।

सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि यह राशि शहीद के बच्चों की शिक्षा एवं अन्य जरूरतों के उपयोग में आयेगी। श्री भाटी ने बताया कि शहीद की घर्मपत्नी मोहिनी देवी को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर की आजीवन सदस्यता संगठन का स्कार्फ धारित करवा स्टेट चीफ कमिश्नर जे.सी.महान्ति द्वारा प्रदत आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर स्काउट गाइड संगठन उदयपुर मण्डल के मण्डल सचिव सुरेश चन्द्र खटीक, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मानमहेन्द्र सिंह भाटी एवं राजसमन्द के सी.ओ स्काउट सुरेन्द्र कंुमार पाण्डे ने शहीद नारायण लाल गुर्जर की धर्मपत्नी को 51 हजार रूपये का चैक, स्काउट गाइड सम्मान प्रतीक एवं स्टेट चीफ कमिश्नर स्काउट राजस्थान के हस्ताक्षरयुक्त स्काउट गाइड आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के सानिघ्य में राजधानी जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति स्थल गत 1 मार्च को आयोजित शहीदों को श्रद्धांजलि एवं एकजुटता हेतु आयोजित विशाल कार्यक्रम की सीडी एवं फोटोग्राफ एलबम भेंट की तथा शाॅल ओढा कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर शहीद के पुत्र और पुत्री को निशुल्क स्काउट गाइड संगठन से जुडने तथा उन्हे निर्धारित स्काउट ग्राइड पौशाक प्रदान करने की घोषणा सी.ओ स्काउट राजसमन्द द्वारा की गई।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर शहीद परिवार के लोग एवं अन्य ग्रामीण सहित स्काउट गाइड स्थानीय संघ आमेट के सचिव गिरिराज डाकोत, ट्रेनिंग काॅउन्सलर्स गुलाब चन्द्र भील, कुलदीप पारिक, यशवंत नगारची, गौरीशंकर पारिक, स्काउट देवराज देशांतरी, राजसमन्द स्थानीय संघ के वरिश्ठ ट्रेनिंग काॅउन्सलर्स घर्मेन्द्र गुर्जर, रोवर विकास खटीक, रेंजर सोनिका, संगीता, शंकर लाल कुमावत आदि ने शहीद श्री गुर्जर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like