GMCH STORIES

पैसिफिक: वार्षिक फेस्ट उत्तरायण में निखरा छात्र-छात्राओं का हुनर

( Read 6641 Times)

07 Mar 19
Share |
Print This Page
पैसिफिक: वार्षिक फेस्ट उत्तरायण में निखरा छात्र-छात्राओं का हुनर

 पैसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट के वार्षिक फेस्ट उत्तरायण का आयोजन धूमधाम से हुआ. फेस्ट के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओ में छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. उत्तरायण का शुभारम्भ करते हुए फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट की डीन प्रोफेसर महिमा बिरला ने कहा कि विद्यार्थियों में अन्तर्निहित बहुमुखी प्रतिभाओं को उभरने के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस फेस्ट का आयोजन महाविद्यालय द्वारा विगत अनेक वर्षों से किया जा रहा है. अकादमिक पठन-पाठन से हटकर सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास तथा प्रतियोगिता की भावना विक्सित करने में ऐसे आयोजनों का अद्वितीय योगदान है. उन्होंने इस अवसर पर इस वर्ष पैसिफिक एम्.बी.ए. के विद्यार्थियों के उल्लेखनीय प्लेसमेंट की भी चर्चा की और भारत की प्रख्यात कंपनियों में प्लेसमेंट पाने में सफल विद्यार्थियों को बधाई दी तथा सभी विद्यार्थियों को जीवन में सदैव कड़ी मेहनत एवं लगन से अपना कार्य करने की सीख दी.

उत्तरायण के संयोजक डॉ. सुभाष शर्मा व डॉ. निधि नलवाया ने जानकारी दी कि फेस्ट के दौरान पांच तरह की प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ. बडिंग मेनेजर में भाग ले रहे विद्यार्थियों ने प्रबंधन के विषय में अपनी समझ का प्रदर्शन किया. इसी प्रकार फायरलेस कुकिंग व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ में गायन तथा नृत्य प्रतियोगिता एवं मिस्टर व मिस उत्तरायण का आयोजन हुआ. प्रत्येक प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कृत किया गया. अनेक विशेष पुरस्कार भी दिए गए.

पुरस्कार इस प्रकार हैं-

मिस्टर उत्तरायण- मनीष डेम्बला

मिस उत्तरायण- किंजल जैन

 

बडिंग मेनेजर: प्रथम-उमेन्द्र कुमार, द्वितीय-सूरज प्रसाद, तृतीय-श्रद्धा शर्मा

फायरलेस कुकिंग :प्रथम-मोहित कोठारी, चित्रांशी,मितिषा,वैशाली  द्वितीय-हिमांशी,तमन्ना,रानी,अदिति

               तृतीय- फरहीन पीपावाला, नफीसा,पर्ली दोषी, अल्कामा बानो

गायन: प्रथम-जिनिषा तातैर, द्वितीय-मनीष देम्बला,आरजू बडाला

एकल नृत्य: प्रथम-उर्वशी मारू, द्वितीय-अल्कमा बानो, तृतीय-किंजल जैन

युगल नृत्य: प्रथम-सुप्रिया रे,जया शर्मा

समूह नृत्य: प्रथम-गीता, किंजल,जिनिषा, जिज्ञासा,अभिराज,कुलदीप

           द्वितीय- रसिक,सनी,संदीप,जुगल,जस्टिन,मनोज

 

बेस्ट कॉम्बिनेशन ऑउटफिट- अल्कमा व नफीसा

स्टार परफ़ॉर्मर- अल्कमा बानो

सुपर सपोर्टइव स्पिरिट- सरिता यादव, मयूर शर्मा, हर्षित महेश्वरी

बेस्ट एंकर- मनीष डेम्बला

बेस्ट अकादमिक परफॉरमेंस-हेजल अग्रवाल, प्राची महेश्वरी

रेगुलर स्टूडेंट- धर्मेश धाकर,हीना कटारिया,श्रद्धा रावत, प्राची महेश्वरी

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like