GMCH STORIES

अरावली में Cloud Unplugged पर अन्तराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

( Read 3391 Times)

11 Dec 18
Share |
Print This Page
अरावली में Cloud Unplugged पर अन्तराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में Cloud Unplugged पर अन्तराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन अरावली नॉलेज केम्पस सभागार में किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मधु योगी ने बताया कि सेमिनार में मुख्य वक्ता अन्तराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त IBM] में कार्यरत Developer Adovocate, श्री करण चतुर्वेदी थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की डीन श्रीमती संगीता शर्मा ने अतिथी का माल्यार्पण कर किया। कार्यशाला के प्रथम चरण में श्री चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को आई.टी. क्षेत्र से सम्बन्धित कई नवीनतम एवं ज्ञान वर्धक पहलुओं से अवगत कराया साथ ही इन्फॉरमेसन टेक्नोलॉजी के तकनिकी सिद्धान्तों जैसे इथिकल हेकिन्ग, क्लाउड कम्प्युटिंग, डेटा साईन्स एवं बिग डेटा के प्रायोगिक अनुप्रयोगो को समझाया।

कार्यशाला के द्वितीय चरण में विद्यार्थियों ने मुख्य वक्ता से विषय से सम्बन्धित कई प्रश्न किये जिनके उत्तर पाकर विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास का अनुभव किया। विद्यार्थियों को मुख्य वक्ता द्वारा इस क्षेत्र से सम्बन्धित रोजगार एवं स्व व्यवसाय की जानकारी दी गई तथा विदेशो में निकट भविष्य में उपस्थित होने वाले अवसरों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय की Associate Registrar डॉ. मधु योगी ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका आभार प्रदर्शित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like