GMCH STORIES

प्रेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज मे Environmental Monitoring in Mining Industry विषय पर सेमीनार का आयोजन

( Read 3411 Times)

06 Dec 18
Share |
Print This Page
प्रेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज मे Environmental Monitoring in Mining Industry विषय पर सेमीनार का आयोजन पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में Environmental Monitoring in Mining Industry विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। डॉ मुकेश श्रीमाली (निदेशक पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज) ने बताया कि इस सेमीनार के मुख्य वक्ता डां निधी राय (सिनियर प्रोफेसर) डिपार्टमेन्ट ऑफ इनवारमेन्टल साइंस मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर थी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रोफेसर निधी राय ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से छात्रो को इनवारमेन्ट मोनिटरिंग क्या होती है, उसके ओब्जेक्टीव, परपज, कॉम्पोनेन्ट व किन किन तरीको व उपकरणो से वह की जा सकती ह के बारे मे विस्तार से बताया। प्रोफेसर राय ने Terrestial Ecology के बारे मे भी छात्रो को विस्तार से बताया। अंत मे व्यख्याता श्रीमती इन्दु सिंघवी द्वारा प्रोफेसर नीधी राय को स्मृती चिन्ह भेट किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्यख्याता श्री हेमन्त वैष्णव व श्री प्रगनेश पड्या द्वारा किया गया। अंत मे श्री निरज श्रीमाली द्वारा वॉट ऑफ थैक्स दिया गया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like