GMCH STORIES

कटारिया का ७५वां जन्म दिवस हर्षोल्लास से मनाया

( Read 6861 Times)

13 Oct 18
Share |
Print This Page
कटारिया का ७५वां जन्म दिवस हर्षोल्लास से मनाया उदयपुर| ईमानदारी के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा का कार्य करता रहू और सेवा का कार्य करते हुए कोई दांग नही लगें यही भगवान गणपति से प्रार्थना है। मेरे राजनीति जीवन में आज तक कोई दाग नही लगा। उक्त विचार शनिवार को गृहमंत्री गुलाब चन्ट कटारिया अपने ७५ वें जन्म दिवस पर भाजपा राणा प्रताप मंडल की ओर से बोहरा गणेश मंदिर में आयोजित महाआरती के अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि कोई कार्य छोटा या बडा नहीं होता बल्कि होना यह चाहिए कि किस जज्बे के साथ कार्य किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि मुझे समाज कार्य करने की प्रेरणा संघ के विचारों से मिली, जो व्यक्ति पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपनी पढाई पुरी करता है और जब नौकरी एवं घर बसाने का समय आता है तो वह आम जन की सेवा के लिए घर से निकल पडता है और वह प्रसारक बन जाता है। मंडल अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि समारोह से पूर्व कटारिया ने बोहरा गणेश जी की आरती की एवं उनसे आशीर्वाद लिया। मंडल के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं पार्षदों ने दुपट्टा , माला एवं बोहरा गणेश की तस्वीर भेट कर अभिनन्दन किया। मीडिया प्रभारी कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर कटारिया ने कार्यकर्ताओं के बीच केक काटा। समारोह में पूर्व सभापति रजनी डागी, महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, जिलाध्यक्ष दिनेश भटृ, महामंत्री प्रेम सिंह शक्तावत, युआईटी अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, पार्षद हंसा माली, हेमा भावसार, जगद नागदा, ओम चितौडा, लवदेव बागडी, खानचंद, प्रवीण मारवाडी, उमेश नागदा, संजीव जैन, जितेन्द्र मारू, महेश भावसार, मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत कुमावत, हेमंत बोहरा, अरविन्द राजौली, यशवंत पालीवाल, रमेश चौधरी, निर्मला साहू मिनाक्षी जैन, संगीता जैन, सहित कार्यकर्ताओं ने कटारिया का अभिनन्दन किया। संचालन सुनील जैन ने किया जबकि धन्यवाद संजीव जैन ने दिया।
एक सवाल के जवाब में पूछा की आपको राजस्थान में जो मुकाम आपको मिलना चाहिए वह नहीं मिला एवं जो कार्यकर्ताओं की अपेक्षा भी है ः- इस पर कटारिया ने कहा कि मैने कभी मुकाम के लिए कभी कोई प्रयत्न किया ही नहीं, और भविष्य में भी नह करूगा, पार्टी जो भी कार्य देगी, छोटा हो या बडा, उसे अपनी पुरी क्षमता के साथ पूरा करूंगा।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like