GMCH STORIES

जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

( Read 13436 Times)

03 Oct 18
Share |
Print This Page
जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणाम घोषित उदयपुर| राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन की ओर से फतहसागर की पाल पर आयोजित शहर के राजकीय व निजी विद्यालय के विद्यार्थियों के परिणाम घोषित कर दिये गये है। प्रतियोगिता का विषय गांधी जी और स्वच्छता था।
जिला शिक्षा अधिकारी नरेश डागी ने बताया कि बताया कि यह प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 दो वर्गों में आयोजित हुई जिसमें कक्षा 6 से 8 वर्ग में सेंट एंथोनी की निशा व्यास प्रथम, सेंट एंथोनी की मेघा चैधरी द्वितीय व सीपीएस की झलक तृतीय स्थान पर रही। वहीं दीपज्योति विद्यालय की काजल गर्ग, सेंट एंथोनी की श्लोक जोशी, सीपीएस की पायल सुथार व भावना तथा नोबेल इंटरनेशनल स्कूल के कुलदीप को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इसी प्रकार कक्षा 9 से 12 वर्ग में राबाउमावि बेदला की प्रेमलता डांगी प्रथम, सीडलिंग मॉडल स्कूल की मोहम्मद हयात खां द्वितीय व राउमावि देवाली के जयेश सालवी तृतीय स्थान पर रहे। वहीं आरएमवी की महिमा चैधरी, सेंट एंथोनी की दिव्या मेहता, सेंट पॉल के कविश श्रीमाली, सेंट एंथोनी की हिलोरी जैन व वर्धमान स्कूल सुंदरवास की कृष्णा प्रजापत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इसी क्रम में विद्यालय स्तर पर सेंट एंथोनी स्कूल प्रथम, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदीश चैक द्वितीय व जयदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल तृतीय स्थान प्राप्त किया।
--000--
राजस्थान साहित्य अकादमी का वार्षिक सम्मान समारोह 4 अक्टूबर,18 को अकादमी के ’’एकात्म सभागार में प्रातः 11 बजे होगा
प्रख्यात विचारक, लेखक एवं सम्पादक डाॅ. महेशचन्द्र शर्मा होंगे मुख्य अतिथि ।

उदयपुर/03 अक्टूबर - राजस्थान साहित्य अकादमी का वार्षिक सम्मान समारोह आज दिनांक 04 अक्टूबर, 2018 को अकादमी के ‘‘एकात्म सभागार’’ में प्रातः 11.00 बजे आयोजित होगा। वार्षिक सम्मान समारोह 2018-19 के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात विचारक, लेखक,संपादक एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य डाॅ. महेशचन्द्र शर्मा होंगे तथा विशिष्ट अतिथि कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय डाॅ. उमा शंकर शर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी अध्यक्ष डाॅ. इन्दुशेखर शर्मा द्वारा की जाएगी।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए अकादमी सचिव डाॅ. विनीत गोधल ने बताया कि ‘पं. जनार्दनराय नागर की स्मृति’ में प्रतिष्ठापित ‘जनार्दनराय नागर सम्मान’ राजस्थान प्रदेश के ख्यातनाम कवि-साहित्यकार श्री बलवीर सिंह करुण, अलवर को प्रदान किया जाएगा। साथ ही इस वर्ष की विशिष्ट साहित्यकार सम्मान योजना में 04 साहित्यकारों - डाॅ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ (जयपुर), डाॅ. अजित गुप्ता (उदयपुर), डाॅ. वीरबाला भावसार (जयपुर) तथा श्री सुशील पुरोहित, जोधपुर को विशिष्ट साहित्कार सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
सम्मान-पुरस्कार की शृखला में अकादमी के विभिन्न पुरस्कार - ‘मीरा पुरस्कार’ श्री सवाई सिंह शेखावत जयपुर, ‘सुधीन्द्र पुरस्कार’ श्री रामनारायण मीणा कोटा, ‘रांगेय राघव पुरस्कार’ श्री हरीदास व्यास जोधपुर, ‘देवीलाल सामर पुरस्कार’ श्री उमेश कुमार चैरसिया अजमेर, ‘देवराज उपाध्याय पुरस्कार’ श्री मूलचन्द बोहरा बीकानेर, ‘कन्हैयालाल सहल पुरस्कार’ श्री कमलानाथ प्रवास मुम्बई, ‘शम्भूदयाल सक्सेना पुरस्कार’ श्रीमती आशा शर्मा बीकानेर तथा ‘सुमनेश जोशी पुरस्कार’ श्रीमती रश्मि पारीक जयपुर को प्रदान किए जाएंगे। अकादमी के ‘नवोदित प्रतिभा पुरस्कार’ के अन्तर्गत ‘चन्द्रदेव शर्मा पुरस्कार’ सुश्री शिल्पी कुमारी उदयपुर तथा ‘परदेशी पुरस्कार’ सुश्री तन्मयी वैष्णव चित्तौड़गढ़ को प्रदान किया जाएगा।
अकादमी की अमृत सम्मान योजनान्तर्गत सर्वश्री पं. अनन्त शर्मा (जयपुर), श्री ताऊ शेखावटी (सवाई माधोपुर), श्री रामलक्ष्मण गुप्त (जयपुर), श्री सुरेन्द्र भटनागर (अजमेर), श्रीमती जया गोस्वामी (जयपुर), श्रीमती जेबा रशीद (जोधपुर), श्री भानु मित्र (जोधपुर), श्री जानकी लाल श्रीमाली (बीकानेर), प्रो. के.एस.गुप्ता (उदयपुर), श्री द्वारिकालाल गुप्त (बारां), श्री जुगलकिशोर बोड़ा (जोधपुर), श्री श्रीनन्दन चतुर्वेदी (कोटा) तथा श्री शिवदान सिंह कारोई (भीलवाड़ा) को ‘‘अमृत सम्मान’’ से समादृत किया जाएगा।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like