GMCH STORIES

१२वी सीनीयर राज्य वुशु प्रतियोगिता का उदयपुर में शुभारम्भ

( Read 11273 Times)

15 Sep 18
Share |
Print This Page
१२वी सीनीयर राज्य वुशु प्रतियोगिता का उदयपुर में शुभारम्भ आज दिनांक १४.०८.२०१८ को एम.बी कॉलेज ग्राउण्ट स्थित अटल बिहारी इण्डोर हॉल में १२वीं राज्य स्तरीय महिला/पुरूश वुशू प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि श्री गुणवन्त सिंह झाला देहात भाजपा जिलाध्यक्ष उदयपुर व विशिश्ट अतिथि के. के. शर्मा, सुमित जैन, विरमदेव सिंह, कृश्णावत व यदुराज सिंह जी कृश्णावत थे। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमहापौर उदयपुर नगर निगम श्री लोकेश द्विवेदी ने की। कार्यक्रम के मंचासिन अथितियों का स्वागत विभिन्न जिला वुशु संघों के सचिवों द्वारा तिलक व उपरना पहनाकर किया गया। भारतीय वुशु टीम के प्रशिक्षक राजेश कुमार टेलर ने अपने उद्बोधन में वुशु की दोनों विधाओं शानशू व तालू पर प्रकाश डालते हुए इस उभरते हुए खेल की जानकारी मंचासिन अथितियों को दी व राजस्थान में वुशू खेल की प्रगति पर खिलाडयों को जानकारी प्रदान करते हुए खिलाडियों व प्रशिक्षकों का मनोबल बढाया। अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता का प्रारम्भ खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव विश्णु जोशी ने सभी टीमों के खिलाडियों व अधिकारियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया तथा आयोजक सचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के २२ जिलों के पुरूश २०० व महिला ९० भाग ले रहे है।
प्रतियोगिता के मीडिया प्रभाी गजेन्द्रपुरी गोस्वामी ने बताया कि आज के प्री राउण्ड मुकाबले के परिणाम इस प्रकार रहे ः-

महिला एवं पुरूष वर्ग - ५२ किलोग्राम
१- सुरज (जोधपुर) V/s परिकशित सिंह (उदयपुर) (विजेता - सुरज जोधपुर)
२- हर्शित (झुन्झनु) V/s प्रमोद सवाल (बीकानेर) विजेता - हर्शित (झुन्झनु)
३- प्रमोद कुमार (जयपुर) V/s गोविन्द सिंह (पाली) विजेता-प्रमोद कुमार (जयपुर)
४- प्रवीण सिंह (अजमेरा) V/s गोविन्द सिंह (पाली) विजेता - प्रवीण सिंह (अजमेर)
५- राहुल जांगिड (जयपुर) V/s हर्शित भाटी (बुन्दी) विजेता - राहुल जांगिड (जयपुर)
६- चन्द्रकान्त सिंह (झुंझनू) V/s गिरधारी लाल सेनी (सीकर) विजेता-गिरधारीलाल सेनी
७- जगदीश (बीकानेर) V/s गुलशन (झालावाड) विजेता-गुलशन (झालावाड)
८- हीरालाल (चूरू) V/s आयुश (धोलपुर) विजेता - आयुश (धोलपुर)
९- मुकदीर सिंह (टोंक) V/s भुमन शर्मा (उदयपुर) विजेता-भुमन शर्मा (उदयपुर)
१०- नितिन (भरतपुर) V/s कपिल सिंह (जोधपुर) विजेता-कपिल सिंह (जोधपुर)



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like