राष्ट्रीय मूकाभिनय उत्सव @जयपुर--- एक यादगार सौगात ---
04 Nov, 2025
उदयपुर| महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय, उदयपुर मे हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिन्दी दिवस के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डालते हुऐ महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. सुबोध शर्मा ने बताया कि राजस्थान हिन्दी भाषी प्रदेश है और इसकी राजभाषा भी हिन्दी है। उन्होंने कहा कि हमारे देश मे हिन्दी गंगा- जमनी संस्कृति को समेटे हुऐ एक समृद्ध भाषा है परन्तु आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग मे हिन्दी की समृद्धि के लिए इसके अधिकाधिक प्रयोग की आवश्यकता है।