GMCH STORIES

वाल्मीकि समाज की मिटिंग एवं प्रर्दशनों का २८वा दिन

( Read 18399 Times)

19 Aug 18
Share |
Print This Page
वाल्मीकि समाज की मिटिंग एवं प्रर्दशनों का २८वा दिन उदयपुर | वाल्मीकि समाज के युवाजन की मिटिंग की गई इस मिटिंग में प्रगतिशील वाल्मीकि पंचायत युवा संस्थान का गठन ७००- ८०० महिलाए, ३०० युवा साथी के बीच युवा मंच का गठन किया गया । जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष युवा विजय सोलंकी, उपाध्यक्ष कन्हैया लाल गहलोत, रवि कुमार भाटी, नरेन्द्र अठवाल, रमेश अठवाल, बाबुलाल अठवाल, बंटी परमार, मनोज गुसर, उपाध्यक्ष , मंत्री सोनु मल्होत्रा, अनिल खेराडिया, सरोज कल्याणा, लक्ष्मी बाई हैंदर, अनिल चावरिया, ज्योति सोलंकी, गोपाल राठौड मंत्री चुने गये । प्रचार मंत्रीयों में रतन जी अठवाल, युवाराज, विक्की डागर, गीता बोईत, प्रचार मत्री चुने गये ।
कोषाध्यक्ष में कमलेश खोखावत चुने गये । इस नई युवा कार्यकारिणी का गठन किया गया है जो आगे बडा संघ करने का निर्णय लिया गया ।
प्रगतिशील वाल्मीकि पंचायत संस्थान के तत्वावधान में आज १००० नौजवान महिलाओं ने भाग लिया और सोमवार दिनांक २०.८.२०१८ को भारी आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया । यह जानकारी संस्थान के सम्भागीय अध्यक्ष शंकर लाल खोखावत, विजय सोलंकी, बाबुलाल छापरवाल, रवि कुभार भाटी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी । सदस्य में युवा समिति के विनु गुसर, नितेश नकवाल, सुमित्रा चनाल, सुरज बाई, रमेश, लता गुसर, शीला नकवाल आदि चुने गये ।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like