GMCH STORIES

रोटरी क्लब वसुधा का प्रथम पदस्थापना समारोह आयोजित

( Read 5353 Times)

11 Aug 18
Share |
Print This Page
रोटरी क्लब वसुधा का प्रथम पदस्थापना समारोह आयोजित उदयपुर। नवगठित रोटरी क्लब वसुधा का प्रथम पदस्थापना समारोह आज रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३०५४ के प्रान्तपाल केप्टन नीरज सोगानी,विषिश्ठ अतिथि बिन्दु सोगानी, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी एवं सहायक प्रान्तपाल श्रद्धा गटट्ानी थी।
समारोह को संबोधित करते हुए केप्टन सोगानी ने कहा कि रोटरी में नये क्लब के गठन होने से पीडतों को अधिक लाभ मिल सकेगा और समाज की अधिक एवं बेहतर तरीके से सेवा हो सकेंगी।
इन्हने ली शपथ- इस अवसर पर केप्टन सोगानी ने क्लब की चार्टर अध्यक्ष शकुन्तला पोरवाल,सचिव सुरभि धींग, उपाध्यक्ष भावना चौहान,कोशाध्यक्ष विजयलक्ष्मी मेहता, संयुक्त सचिव मीना माण्डोत, बुलेटिन संपादक पूनम डूंगरवाल, रोटरी फाउण्डेशन संतोश कौर, इन्टरनेशनल डायरेक्टर गरिमा बोर्दिया,दीप्ति जैन, सुमन पोरवाल, नंदिनी बक्षी, मोनिका ईसरानी, स्वाति शर्मा, आशालता सिंघवी, कनकलता जैन, संदीप कौर, गरिमा शर्मा, ज्योतिका शर्मा, नरप्रीत अरोडा, दीपाली चौहान,संगीता तातेड, गुरप्रीत छाबडा, कोमल चौहान को शपथ दिलाकर पदस्थापित कराया।
समारोह को संबोधित करते हुए चार्टर अध्यक्ष शुकन्तला पोरवाल ने कहा कि इस वर्श क्लब महिला उत्थान के लिये अनेक स्थायी सेवा प्रकल्प करेगा। शहर को पॉलिथिन मुक्त बनाने हेतु महिला कैदियों से कपडे व कागज की थैलियंा बनवाना,महिला बन्दियों में सौ प्रतिशत साक्षरता लाना,केन्द्रीय कारागृह में महिलों के लिये सेनेटरी नेपकिन की मषीन लगायी जायेगी। जीवन द्रव्य योजनान्तर्गत पानी की कमी वाले ग्रामीण इलाकों में ५ हेण्डपम्प लगाये जायेंगे।
प्रारम्भ में क्लब की सलाहकार मधु सरीन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शहर का यह दूसरा महिला रोटरी क्लब है। समारोह को बिन्दु सोगानी,निर्मल सिंघवी ने भी संबोधित किया। निर्मल सिंघवी ने रोटरेक्ट क्लब को तथा सहायक प्रान्तपाल श्रद्धा गटट्ानी ने इन्टरेक्ट क्लब को शपथ दिलायी। क्लब की ओर सें अतिथियों ने गोद लिये गये स्कूल के लिये स्टेशनरी प्रदान की। समारोह में क्लब की प्रथम बुलेटिन का अतिथियों ने विमोचन किया। अंत में सचिव सुरभि धींग ने आभार ज्ञापित किया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like