GMCH STORIES

प्रकृति भ्रमण एवं क्षमता संर्वधन षिविर सम्पन्न

( Read 12979 Times)

22 Jan 19
Share |
Print This Page
प्रकृति भ्रमण एवं क्षमता संर्वधन षिविर सम्पन्न

झालावाड़  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय झालावाड़ के तत्वावधान में आयोजित प्रकृति भ्रमण एव क्षमता संवर्धन शिविर का समापन सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए मानव जीवन के लिए प्रकृति एवं पर्यावरण की आवश्यकता एवं महत्व बताते हुए उसमें स्काउट गाइड के क्रार्यकमों की सराहना की। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान बच्चों ने प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि शिविर में झालावाड़, कोटा व बांरा से 45 इको क्लबो के 90 संभागियों ने भाग लिया। 

समापन समारोह में पर्यावरण संरक्षण पर चित्रांे, मॉडल, पत्तियों, फूलो, पखों, पेड़ की छालों की प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। इस दौरान शिविर प्रतिवेदन सी.ओ. स्काउट दिलीप कुमार माथुर द्वारा प्रस्तुत किया गया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त कोटा पूरण सिंह शेखावत, उप वन संरक्षक जयराम पाण्डे, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा गंगाधर मीणा, अति जिला शिक्षा अधिकारी मा.शि.ओमप्रकाश चौधरी, अति जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि हरिशंकर शर्मा, अली मोहम्मद, भीम सिंह झाला उपस्थित रहे। कार्यकम का संचालन प्रशिक्षण आयुक्त झालावा़ड कृष्ण मोहन देवड़ा जिला ने किया।

शिविर के दौरान लोकेन्द्र शर्मा, लक्ष्मीनाराण वर्मा, प्रियंका, चौथमल शर्मा, रवि मोदी, बिरमचन्द, निशा यादव हरिओम लववशी विनोद कुमार हरिबाबू का सहयोग रहा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like