GMCH STORIES

सांसद खेल महोत्सव: उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड 1 लाख से ज्यादा पंजीयन

( Read 3091 Times)

03 Oct 25
Share |
Print This Page
सांसद खेल महोत्सव: उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड 1 लाख से ज्यादा पंजीयन


उदयपुर। सांसद खेल महोत्सव 2025 को लेकर युवाओं में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है। खेल महोत्सव में भाग लेने के लिए उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में एक लाख से उपर पंजीयन हो चुके है जो अपने आप में रिकॉर्ड है। पंजीयन की प्रक्रिया अभी भी चल रही है। 
सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बताया कि उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव के प्रति युवाओं में जोदार उत्साह देखा गया है, जो यह जाहिर करता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना के अनुरुप युवा खेलों से जुडकर खुद को फिट रखना चाहता है। सांसद खेल महोत्सव 2025 के लिए पंजीकरण चल रहे हैं और 2 अक्टूबर की शाम तक एक लाख 4 हजार युवा इसके लिए पंजीयन करवा चुके हैं। यह आंकडा अपने आप में रिकॉर्ड है। यह महोत्सव ग्राम पंचायत, वार्ड, मंडल और लोकसभा स्तर पर आयोजित होगा, जिसमें पुरुष, महिला, विकलांगजन और वरिष्ठजन वर्ग के खिलाड़ी एथलेटिक्स, तीरंदाजी, रस्सा-कस्सी, कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल और बैडमिंटन जैसे खेलों में भाग ले सकते हैं। समापन 25 दिसंबर को होगा। 
सांसद डॉ रावत ने बताया कि यह महोत्सव देशभर में युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देना और लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यह महोत्सव 21 सितंबर से 25 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगा। इसमें भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है, जिसके लिए आप सांसद खेल महोत्सव डॉट इन पर जा सकते हैं। अब तक कुल एक लाख 4 हजार पंजीयन में से झाडोल की 117 ग्राम पंचायतों में 32 हजार 36, खेरवाडा की 106 ग्राम पंचायतों में 22 हजार 247, उदयपुर की 75 पंचायतों में 19 हजार 906, उदयपुर ग्रामीण की 52 पंचायतों में 7 हजार 824, धरियावद की 100 पंचायतों में 7 हजार 699, गोगुंदा की 99 पंचायतों में 6 हजार 625, सलूंबर की 114 पंचायतों में 6 हजार 358 तथा आसपुर की 96 पंचायतों में 1 हजार 985 युवाओं ने पंजीयन करवाया है। 
विजेता खिलाड़ियों को मिलेगा पुरस्कार
सांसद डॉ रावत ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को पदक, प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया और कहा कि यह आयोजन फिट इंडिया आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही खेलों में प्रतिभा को तलाशने का एक बड़ा अवसर है।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like