GMCH STORIES

राजस्थान की कियाना परिहार ने वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप 2025 में जीता कांस्य पदक

( Read 9043 Times)

01 Oct 25
Share |
Print This Page
राजस्थान की कियाना परिहार ने वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप 2025 में जीता कांस्य पदक

अल्माटी, कज़ाखस्तान,– भारत की उभरती शतरंज प्रतिभा कियाना परिहार ने वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप 2025 में अंडर 10 लड़कियों की श्रेणी में कांस्य पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना नाम रोशन किया। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कियाना ने 11 राउंड में 8.5 अंक हासिल किए और उनका प्रदर्शन रेटिंग 1897 रही, जो उनके प्रारंभिक रेटिंग 1728 से शानदार उछाल है।

कियाना ने पूरे 11 राउंड में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन  करते हुए क्रोएशिया की जोसिपा गैस्पारैक, कज़ाखस्तान की सद्वोकसोवा सबीना और रौबदार मरियम ,फ़िडे से वित्सियुक अलेक्सेंडर और ईमेल्यानोवा, यूएसए की कम ओलिविया को पराजित किया और 2 ड्रा खेल कर काश्य पदक जीत कर भारत देश का नाम गौरवान्वित किया है। कियाना की अल्माटी में कांस्य जीत उनकी शानदार कैरियर की एक और बड़ी उपलब्धि है और यह कियाना का 8वा अंतरराष्ट्रीय पदक है। कियाना ने 2023 में एशियन यूथ चेस चैंपियन का खिताब और 2024 में नेशनल अंडर-9 चेस चैंपियन का ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं। इसी वर्ष अप्रैल 2025 में कियाना विश्व कैडेट एवं यूथ ब्लिट्ज चैंपियनशिप जो की ग्रीस में हुई थी में भी ब्रोंज मेडल जीत चुकी है ।

अभी कियाना एमडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर की कक्षा 5 की छात्रा है और उसका प्रशिक्षण प्रसिद्ध कोच हेमल थांकी के मार्गदर्शन में हो रहा है। साथ ही कियाना के माता पिता इस उपलब्धि से बहुत गौरवान्वित है और उसके प्रायोजक नीव सोसाइटी एवं वंडर सीमेंट का आभार व्यक्त क्रना चाहते है ।

18वी रैंक से ऊपर चढ़ते हुए तीसरे स्थान पर कांस्य पद तक का सफर कियाना की मानसिक मजबूती और खेल के प्रति असाधारण समर्पण भावना को दर्शाता है । कियाना की इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन रेटिंग 1897 रही जो यह संकेत देती है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। कियाना का रैपिड, ब्लिट्ज और स्टैंडर्ड तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन उन्हें एक सक्षम खिलाड़ी बनाता है।

कियाना नवम्बर में कॉमनवेल्थ चेस चैंपियनशिप  में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी और पदक जीतने पूर्ण संभावना है ।सिर्फ दस साल की उम्र में, कियाना परिहार ने शतरंज की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनका समर्पण, निरंतरता और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता उन्हें भारत की सबसे श्रेष्ठ युवा शतरंज प्रतिभाओं में से एक बनाती है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like