।
हाल ही में जगतपुरा जयपुर में आयोजित हुई 22वीं राजस्थान स्टेट चैंपियनशिप में।
उदयपुर के दीपक शर्मा ने 10 एम पिस्टल शूटिंग में सीनियर कैटेगरी में प्री नेशनल कंपटीशन के लिए क्वालीफाई किया जो कि गोवा में होने वाला है। दीपक शर्मा ने पहले भी कई बार पिस्टल शूटिंग में मेडल हासिल करके शानदार प्रदर्शन किया है व उदयपुर का नाम रोशन किया है व दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड वह भी डिफरेंट कैटेगरी में बना चुके हैं।
दीपक शर्मा का यह सारा अभ्यास बिना किसी कोचिंग के ही करते हैं ,वह बिना किसी कोच की सहायता के करते हैं। यह भी प्रशंसनीय है।
दीपक शर्मा ने पिछले वर्ष भी अच्छे अंक के साथ। नेशनल के लिए क्वालीफाई किया था।
अगली प्रतियोगिता के लिए वह गोवा जाकर भाग लेंगे।