GMCH STORIES

रणजी ट्रॉफी फाइनल: मुंबई मजबूत स्थिति में

( Read 1344 Times)

12 Mar 24
Share |
Print This Page

रणजी ट्रॉफी फाइनल: मुंबई मजबूत स्थिति में

कप्तान अजिंक्य रहाणे और मुशीर खान के नाबाद अर्धशतकों से मुंबईं ने रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन सोमवार को यहां विदर्भ के खिलाफ अपनी बढ़त 260 रन तक पहुंचाकर मैच पर शिकंजा कस दिया। रहाणे ने 104 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से नाबाद 58 रन की पारी खेलने के अलावा मुशीर (नाबाद 51, 135 गेंद, तीन चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की अटूट साझेदारी करके दूसरी पारी में मुंबईं का स्कोर दो विकेट पर 141 रन तक पहुंचाया जिससे टीम ने 42वें रणजी खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। पहले दिन सिर्फ 224 रन पर सिमटने के बाद मुंबईं ने दूसरे दिन विदर्भ को 105 रन पर समेटकर 119 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी मुंबईं की शुरआत खराब रही। टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी साव (11) और भूपेन लालवानी (18) के विकेट जल्दी गंवा दिए जिसके बाद रहाणे और मुशीर ने पारी को संभाला। पृथ्वी को यश ठाकुर ने बोल्ड किया जबकि भूपेन ने हर्ष दुबे की गेंद पर मिड विकेट पर कैच थमाया। अनुभवी रहाणे और युवा मुशीर ने इसके बाद तीन घंटे से अधिक तक विदर्भ के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा और शतकीय साझेदारी पूरी की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like